सतना, भास्कर हिंदी न्यूज/ कलेक्टर अजय कटेसरिया ने सार्वजनिक लक्षित वितरण प्रणाली के अंतर्गत जिले के मझगवां और सोहावल विकासखंड की राशन दुकानों में प्रतिमाह समय पर खाद्यान्न नहीं पहुंचाने पर ट्रांसपोर्टर्स के खिलाफ पेनाल्टी की कार्यवाही करने के निर्देश जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम को दिए हैं। खाद्यान्न वितरण की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने विकासखंड की दुकानवार खुलने की स्थिति, खाद्यान्न का आवंटन अनुरूप पहुंचाव और वितरण की समीक्षा की।
इस मौके पर एसडीएम दिव्यांक सिंह, सुरेश अग्रवाल, केके पाण्डेय, पीएस त्रिपाठी, एचके धुर्वे, जिला आपूर्ति अधिकारी केके सिंह, डीएम नान विख्यात हिंडोलिया सहित सहायक आपूर्ति अधिकारी एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी उपस्थित थे।
समीक्षा के दौरान पाया गया कि मई-जून माह में मझगवां विकासखंड में खाद्यान्न वितरण सबसे कम 46 प्रतिशत है। सोहावल की 23 दुकानों में वितरण अत्यंत न्यून पाया गया। सतना यूनिट-2 की राशन दुकानों में मात्र 78 प्रतिशत खाद्यान्न ही वितरण के लिए पहुंचा। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मझगवां एवं रघुराजनगर ने बताया कि बहुधा इन दुकानों में महीने कि 25 तारीख तक ही खाद्यान्न पहुंचता है। जिले से शत-प्रतिशत खाद्यान्न डिस्पैच होने पर भी राशन दुकानों में विलंब से माह के अंत तक पहुंच पाता है। कलेक्टर श्री कटेसरिया ने जिला प्रबंधक नान को निर्देशित किया कि खाद्यान्न का समय पर उठाव होकर दुकानों तक नहीं पहुंचना अत्यंत गंभीर स्थिति है। ट्रांसपोर्टर द्वारा समय पर खाद्यान्न का उठाव कर नहीं पहुंचाने पर दैनिक के मान से पेनाल्टी के प्रावधान हैं। सोहावल और मझगवां का वर्षभर का दुकानों में खाद्यान्न पहुंचाव का रिकॉर्ड निकालकर ट्रांसपोर्टर्स के विरुद्ध पेनाल्टी लगायें। उन्होंने कहा कि आगामी महीने से खाद्यान्न का उठाव होने पर ट्रांसपोर्टर्स द्वारा सबसे पहले मझगवां और सोहावल की राशन दुकानों को खाद्यान्न का पहुंचाव किया जाए।
राशन दुकानों के खुलने की स्थिति की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि खाद्य निरीक्षक अपने क्षेत्र की दुकानों का नियमित भ्रमण करें और माह में निर्धारित दिवस को नहीं खुलने वाली राशन दुकान के विरुद्ध प्रकरण तैयार करें। उन्होंने कहा कि खाद्यान्न वितरण के हितग्राही जो आधार सीडिंग से शेष हैं, उन दुकानों की सूची प्राप्त कर शत-प्रतिशत हितग्राहियों की आधार सीडिंग कराएं। अनुसूचित जाति, जनजाति के हितग्राही या पात्रताधारी नाम जुड़ने से वंचित वास्तविक हितग्राही के नाम पात्रता पर्ची में जुड़वाने की कार्यवाही करें।
कलेक्टर श्री कटेसरिया ने कहा कि अनुविभागीय अधिकारी राजस्व यह सुनिश्चित करें कि उचेहरा और सोहावल विकासखंड में मिल रही शिकायतों के दृष्टिगत यदि किसी उपभोक्ता भंडार या सहकारी समिति की राशन दुकान निलंबित होती हैं, तो इन दुकानों को किसी भी निजी संस्था या उपभोक्ता भंडार को अटैच नहीं की जानी चाहिए। ऐसी निलंबित दुकानों को अटैच करने के लिए सहकारी समिति को ही प्राथमिकता देवें।