अनूपपुर,भास्कर हिंदी न्यूज़/ सड़क किनारे खड़े राखड़ सप्लाई करने वाले बल्कर वाहन से स्कूटी में सवार तीन युवक टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें से एक युवक की मौत हो गई। यह घटना जैतहरी थाना अंतर्गत अनूपपुर मार्ग में एक ढाबा के समीप की है। मृतक का नाम उदय सिंह पिता सेम सिंह 33 वर्ष निवासी भमरहा थाना राजेंद्रग्राम है। घटना रविवार देर रात की है।
होटल में करते हैं काम
जैतहरी पुलिस ने घटना के बारे में बताया कि मोजर बेयर पावर प्लांट से अनूपपुर की तरफ फ्लाई एश राखड़ लेकर ट्रक क्रमांक एमपी 18 एच 5228 रास्ते में एक पेट्रोल पंप के समीप ढाबा के पास रुका। वाहन चालक ने सड़क किनारे गाड़ी को नो पार्किंग जोन में बगैर बैक लाइट अथवा पार्किंग लाइट जलाए बगैर खड़ी कर दिया।
जैतहरी से अनूपपुर की तरफ एक स्कूटी में तीन युवक जो कि जैतहरी नगर के एक होटल कर्मचारी है जा रहे थे। स्कूटी को उदयसिंह चला रहा था और उसके पीछे शिव प्रसाद कुशवाहा पिता भोलादीन 21 वर्ष निवासी सतना और चमन पिता फूल सिंह 21 वर्ष निवासी भमरहा बैठा हुआ था। स्कूटी के बल्कर वाहन से टकराने पर इन दोनों युवकों को भी चोटें आई हैं जिनका उपचार जिला अस्पताल अनूपपुर में चल रहा है। घटना होने के बाद ढाबा और पेट्रोल पंप में मौजूद लोग पहुंचे और एंबुलेंस को बुलवाकर तीनों को जैतहरी अस्पताल भिजवाया गया। बताया गया तीनों युवक नशे की हालत में भी थे। पुलिस ने इस मामले में बल्कर वाहन चालक के विरुद्ध धारा 337, 304 ए के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में ले लिया है।