Thursday , January 16 2025
Breaking News

Chhatarpur: बमीठा में एक रात में तीन चोरियों से फैली दहशत, जांच शुरू

छतरपुर/बमीठा,भास्कर हिंदी न्यूज़/ रविवार की दरम्यानी रात चोरों ने एक साथ तीन जगह चोरी की वारदातों को अंजाम देकर पूरे कस्बे में दहशत फैला दी है। पुलिस ने अज्ञात आरोपितों के खिलाफ प्रकरण कायम कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार सबसे पहले चोरों ने मोहित उर्फ मिंटू सोनी के सूने घर के ताले तोड़े और अंदर जाकर कमरे में रखा एक एक सामान खंगाला। वहां से उनके हाथ कुछ नहीं लगा तो वे पूरा सामान बिखराकर घर से निकल भागे। इसके बाद चोरों ने बमीठा अस्पताल में खड़ी जननी एक्सप्रेस वाहन को निशाना बनाया। चोर लोकेशन मोबाइल और स्टेपनी चोरी करके ले गए। मजे की बात ये है कि जब चोर कार में चोरी कर रहे थे तब जननी एक्सप्रेस का चालक विजय खटीक गाड़ी में ही गहरी नींद में सोता रहा। जब उसकी नींद खुली तो गेट खुला देखकर चौंका, जब आसपास देखा तो मोबाइल व स्टेपनी गायब देखकर उसके होश उड़ गए। चोरी की इस वारदात को अंजाम देने के बाद चोरों ने ग्राम गंज में नाथूराम पटेल की किराना दुकान के ताले चटकाए।

यहां से तीन झाल गुटका चुराकर ले गये। सुबह जब नाथूराम दुकान पर आया तो ताला टूटा देखकर घबरा गया और तुरंत पुलिस को सूचना दी। उसने बताया कि उसकी दुकान से चोर दो झाल राजश्री गुटखा और एक झाल किसान गुटका चुराकर ले गए हैं। तीन चोरियों से जहां पुलिस को चोरों ने चुनौती देकर रात के समय नाइट पेट्रोलिंग में बरती जा रही ढ़िलाई को उजागर कर दिया है वहीं घटना के बाद से लोग दहशत में हैं। पुलिस का कहना है कि तीनों जगह मौका मुआयना करके आरोपितों की तलाश की जा रही है।

About rishi pandit

Check Also

जबलपुर में महाराजपुर बायपास तक बनेंगी नई कालोनियां, तीन नई सड़कों का निर्माण शुरू

जबलपुर शहर की आबादी बढ़ती गई, उसी अनुपात में वाहनों की संख्या भी बढ़ी, लेकिन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *