रीठी जनपद की ग्राम पंचायत देवरीकला के मड़ैय्यन टोला गांव का मामला
कटनी/रीठी,भास्कर हिंदी न्यूज़/ किसान की निजी भूमि पर गांव के ही दबंगो द्वारा कब्जा कर रातोंरात पक्का मकान बना लेने का मामला प्रकाश मे आया है। पीड़ित किसान द्वारा उसकी भूमि पर हो रहे कब्जे की लिखित शिकायत रीठी तहसीलदार से किये जाने के बाद भी दबंगो द्वारा मकान बना लिया गया। पीड़ित किसान ने अधिकारियों द्वारा कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रीठी जनपद की ग्राम पंचायत देवरीकला के मड़ैय्यन टोला गांव पटवारी हल्का नंबर 29 में 793 व 794 नंबर की भूमि रोहित पिता हुकमा पटेल, चन्द्रभान पिता हुकमा पटेल, प्रमोद, ताराचंद पिता भगवान पटेल की निजी भूमि है। बताया गया कि उक्त नंबर की निजी भूमि पर गांव के ही दबंग ज्ञानी पिता हरि पटेल द्वारा कब्जा कर लिया गया है और 12 जून को रातोंरात पक्का मकान बना कर तैयार कर लिया गया है।
सीएम हेल्पलाइन में भी नहीं मिली मदद
बताया गया कि पीड़ित किसान प्रमोद पटेल द्वारा उसकी निजी भूमि पर हो रहे कब्जे की शिकायत बीते 5 मई को सीएम हेल्पलाइन में भी की गई थी। जिसका शिकायत क्रमांक 14044999 है। लेकिन सीएम हेल्पलाइन में पीड़ितों को हेल्प नही मिली।