रीवा,भास्कर हिंदी न्यूज़/ शहरवासी पुलिस की व्यवस्था को देख कर उस समय चकित रह गए जब शहर के संजय गांधी अस्पताल से लेकर चोरहटा स्थित हवाई पट्टी तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया। यह पहली बार हुआ जब ग्रीन कॉरिडोर रीवा में बनाया गया हो। ग्रीन कॉरिडोर का उल्लंघन ना हो इसके लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रही बताया गया है कि 1 माह से सिंगरौली जिले के जिला सत्र न्यायालय में पदस्थ एडीजे संजय द्विवेदी कोविड थे जिन्हें इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 1 माह से अधिक का समय गुजर जाने के बाद भी उनके हालत में सुधार नहीं हो रहा था, जिन्हें वेंटीलेटर के साथ दिल्ली रेफर किया गया है उन्हें हवाई पट्टी तक पहुंचने के लिए इस ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया था हालांकि इस दौरान संजय गांधी अस्पताल में रीवा के डीजे एके सिंह मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ मनोज इंदुलकर सहित अन्य स्टाफ भी मौजूद रहा।
सेहत का ख्याल रखते हुए बनाया गया ग्रीन कॉरिडोर
श्याम शाह चिकित्सा महाविद्यालय के डीन डॉ मनोज इंदुलकर ने कहा कि एडीजे संजय द्विवेदी की हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी। उन्हें दिल्ली के लिए रेफर किया गया था। अस्पताल से हवाई पट्टी तक पहुंचने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया जाना अत्यंत आवश्यक था। इसलिए जान बचाने के उद्देश्य पहली बार ग्रीन कॉरिडोर के विकल्प को चुना गया और काफी सतर्कता के साथ एडीजे को एयर एंबुलेंस तक पहुंचा दिया गया है।