जन अभियान परिषद के वालेंटियरों का मैहर में प्रशिक्षण सम्पन्न
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज/ विकासखंड मैहर में म.प्र. जन अभियान परिषद द्वारा मंगलवार को मैं कोरोना वालेंटियर अभियान की उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यशाला में उपस्थित लोंगो को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये अनिवार्य रूप से स्वयं और परिवार के सदस्यों को वैक्सीन लगवाने और कोरोना की संभावित तीसरी लहर से सतर्क रहने के संबंध में बताया गया। इस मौके पर विधायक मैहर नारायण त्रिपाठी, एस.डी.एम. सुरेश अग्रवाल, तहसीलदार मानवेन्द्र सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता सत्यभान पटेल, संतोष सोनी, जिला समन्वयक डॉ. राजेश तिवारी एवं विकासखण्ड समन्वयक विश्वनाथ उपस्थित रहे।
विधायक श्री त्रिपाठी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि हम सबने पिछले दिनों कोरोना महामारी के समय प्रतिकूल परिस्थितियां देखी है और अधिकांश लोंगो ने महामारी से जूझकर अपनें आप को बचाया है। वैज्ञानिको की दृष्टि से आनें वाले समय में कोरोना की तीसरी लहर भी संभावित है, जो बच्चों को ज्यादा प्रभावित कर सकती है। कोरोना की तीसरी लहर से स्वयं और परिवार के लोंगो के भविष्य को सुरक्षित करने के लिये सभी लोंगो से आग्रह है कि वैक्सीन अवश्य लगवायें एवं वैक्सीन के प्रति लोंगो में व्याप्त गलत धारणा और भ्रम की स्थिति को दूर करने के लिये लोंगो को वैक्सीन के सकारात्मक परिणाम के बारे में बतायें।
विधायक श्री त्रिपाठी ने कहा कि जन अभियान परिषद की वालेंटियरों की ऊर्जा से मैं व्यक्तिगत परिचित हूं एवं उनकी सक्रियता और प्रशासन की कड़ी मेहनत से हम सभी ने कोरोना की दूसरी लहर को नियंत्रित करनें में सफलता पाई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भी जन अभियान परिषद के प्रत्येक कार्यकर्ता और वालेंटियरों पर अटूट विश्वास है। शासन के संदेश को घर-घर सम्पर्क कर त्वरित रूप से पहुंचानें का सफल प्रयास वालेंटियरों द्वारा किया जा रहा एस.डी.एम मैहर सुरेश अग्रवाल ने बताया कि भारत सरकार नें सभी के लिये वैक्सीनेशन फ्री किया हुआ है, अत: सभी इसका लाभ उठायें। आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी युवाओं के लिये अनिवार्य नहीं है, अत: सभी 18 से 45 वर्ष के युवा किसी भी वैक्सीनेशन केन्द्र में जाकर अपना वैक्सीनेशन करवा सकते हैं।
कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी सत्यभान पटेल द्वारा बताया गया कि पिछले 2 महीनें के समय महामारी अपनी प्रचंडता पर थी ऐसे भय भरे माहौल में जब लोग जान के भय से बाहर नहीं निकलते थे उस समय भी जन अभियान परिषद के कार्यकर्ता एवं वालंटियरों नें गांव-गांव बाहर निकल कर जन-जागरूकता और प्रेरणा का कार्य किया जो निश्चित रूप से प्रशंसनीय है।
जिला समन्वयक डॉ. राजेश तिवारी द्वारा बताया गया कि सभी वालेंटियर प्रशासन की दृष्टि में अति महत्पूर्ण है। प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा उत्कृष्ट वालेंटियरों को 15 अगस्त एवं 26 जनवरी को सम्मानित करनें के लिये भी कहा गया है। अत: आनें वाले भविष्य में हम अपनें दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन कर पायेंगे ऐसी सबकी आशा है। कार्यशाला का शुभारंभ उपस्थित अतिथियों द्वारा मां शारदा के चित्र पर माल्यार्पण और दीपवंदना कर किया गया। इसके उपरांत सभी अतिथियों को मैं कोरोना वालेंटियर अभियान की किट भेंटकर तथा कैप लगाकर स्वागत किया गया तथा अभियान की रूपरेखा और औचित्य से उपस्थितजनों को अवगत कराया गया।