शहडोल/रसमोहनी, भास्कर हिंदी न्यूज़/ जैतपुर थाना क्षेत्र के गांव खाम्हीडोल एक ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर को बेक करते हुए मकान की दीवार में टक्कर मार दी जिसके बाद दीवाल भरभराकर गिर गई जिसकी चपेट में आने के बाद एक महिला बुरी तरह से घायल हो गई जिसे समय पर समुचित इलाज नहीं मिल पाया जिसके कारण उसकी रात 11 बजे मौत हो गर्ई। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया था।
जानकारी के मुताबिक इस घटना के बाद पुलिस को मोबाइल से सूचना दी गई। पुलिस ने कहा कि पहले महिला का इलाज कराओ एफआईआर बाद में दर्ज हो जाएगी। यह घटना जैतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खामीडोल के सिंघनिया टोला की है । रविवार की दोपहर के 3 बजे गांव की ही महिला चंदाबाई 40 पति संतोष साकेत गांव की कुछ महिलाओं के साथ मकान की दीवार के पास बैठी बतिया रही थी तभी यह हादसा हो गया। इसमें दो महिलाओं को भी चोट आई पर चंदाबाई की हालत गंभीर थी जिसके चलते उसकी मौत हो गई।
घायल को लेकर यहां वहां घूमते रहे
घायल होने के बाद चंदाबाई को आनन-फानन जैतपुर अस्पताल ले गए। डॉक्टर के कहने पर शहडोल जिला अस्पताल शाम 7 बजे लेकर पहुंचे । यहां कुछ लोगों ने कहा कि प्राइवेट अस्पताल लेकर चले जाओ। इसके बाद चंदा को लेकर एक निजी हॉस्पिटल लेकर परिजन गए। यहां पर हॉस्पिटल में डॉक्टर ना मिलने के कारण शहडोल के एक नामी हड्डी चिकित्सक के पास परिजन पहुंचे लेकिन यहां पर भारी भरकम फीस बताई गई । वहां से महिला को बुढार में किसी निजी चिकित्सक के यहां लाया गया जहां ब्लड की कमी को बताते हुए इन्हें वापस शहडोल जिला अस्पताल भेज दिया गया जहां लौटते समय रात 11 बजे रास्ते में ही महिला की मौत हो गई।
आधे रास्ते से ही भागा आरोपी का पिता
जिस वाहन ट्रैक्टर से घटना घटी है वह गांव के ही कल्याण सिंह का बताया जा रहा है जो की गांव के सरपंच का भाई बताया जा रहा है। वहीं टैक्टर चालक पंकज सिंह घटना के बाद ट्रेक्टर लेकर फरार हो गया। पंकज सिंह क ा पिता के घायल महिला का इलाज कराने परिजनों के साथ शहडोल भी आया था। जब बुढार से शहडोल लौटते वक्त महिला ने दम तोड दिया तो मौका देखकर पिता भी वाहन से उतरकर भाग गया। परिजनों ने जैतपुर थाना पहुंचकर घटना की जानकारी दी और मृतिका का पीएम कराया गया। वही मामले की जांच की जा रही है।