Friday , July 5 2024
Breaking News

Gold Price : सोने की कीमतों में आया 454 रुपए का उछाल, जानिये क्‍या हैं घरेलू बाजार में दाम

gold price.सोने एवं चांदी के भाव में मंगलवार को तेजी देखने को मिली। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर दिसंबर में डिलिवरी वाले सोने का भाव 66 रुपये यानी 0.13 फीसद की गिरावट के साथ 50,692 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा। इसमें 15,932 लॉट के लिए कारोबार हुआ। फरवरी अनुबंध वाले सोने का भाव 130 रुपये यानी 0.26 फीसद की गिरावट के साथ 50,862 प्रति 10 ग्राम पर रहा। मांग में कमी की वजह से चांदी की वायदा कीमत 104 रुपये यानी 0.17 फीसद की गिरावट के साथ 61,837 प्रति किलोग्राम पर रही। इसमें 16,701 लॉट के लिए कारोबार हुआ। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमत गिरावट के साथ 1,910 डॉलर प्रति औंस पर रही। चांदी की कीमत 24.25 डॉलर प्रति औंस पर रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक रुपये के मूल्य में गिरावट के बीच मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमतों में 454 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी देखने को मिली। इस तरह दिल्ली में सोने का मूल्य (Gold Price) 51,879 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

इससे पिछले सत्र में सोने का मूल्य 51,425 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गया था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में चांदी की कीमत भी 751 रुपये की तेजी के साथ 63,127 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। इससे पिछले सत्र में चांदी की कीमत 62,376 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।

सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, ”रुपये के मूल्य में गिरावट के बीच दिल्ली में 24 कैरेट सोने के दाम में 454 रुपये की कमी देखने को मिली।” मुद्रा बाजार की बात की जाए तो अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे की गिरावट के साथ 73.46 के स्तर पर रह गया।

About rishi pandit

Check Also

भारत में प्राइवेट इक्विटी और वेंचर कैपिटल निवेश 54 प्रतिशत बढ़ा : रिपोर्ट

नई दिल्ली  भारत में प्राइवेट इक्विटी (पीई) और वेंचर कैपिटल (वीसी) की ओर से किया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *