Sunday , July 7 2024
Breaking News

Satna: एक पेड मां के नाम सतना जिले में रोपित किये जायेंगे 20 हजार पौधे

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ राज्य शासन के निर्देशानुसार वर्शा ऋतु में पौध रोपण का कार्यक्रम बृहद स्तर पर किया जाना है। पौधा रोपण कार्यक्रम में जन प्रतिनिधियों एवं आमजन की भागीदारी सुनिश्चित कर इसे एक अभियान के रूप में लिया जायेगा। अपर मुख्य सचिव वन अशोक वर्णवाल ने सभी कलेक्टर्स को पत्र लिखकर कहा है कि पौध रोपण हेतु शासकीय एवं गैर शासकीय कार्यालयों, विद्यालयों, महाविद्यालयों, अस्पतालों के बंद प्रांगणों में किया जाये ताकि पौधे सुरक्षित रहे। ऐसे स्थलों का चयन किया जाये जहॉं पौधों को पर्याप्त धूप मिल सके और जल निकासी की व्यवस्था हो। पौधों का चयन करते समय देशी प्रजाति के वृक्षों को प्राथमिकता दें। रोपण के समय उचित रोपण तकनीक का पालन किया जाये। प्राथमिकता के आधार पर उचित दूरी पर बरगद, पीपल, नीम, सागौन, आम, जामुन, सिस्सू, आंवला, महुआ आदि जैसी प्रजातियों का रोपण किया जाये। पौधा रोपण के बाद समय-समय पर पानी, खाद निंदाई, जैसे कार्य पौधों की देखभाल का ध्यान रखा जाये। वृक्षारोपण के लिए जुलाई-अगस्त की अवधि निर्धारित की गई है।
इसके अलावा भारत सरकार वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार ‘‘एक पेड मां के नाम-प्लांट फार मदर कार्यक्रम के तहत पूरे मध्यप्रदेश में 12 लाख पौधों के रोपण का लक्ष्य रखा गया है। लक्ष्य के अनुसार ग्राम पंचायत, नगर पंचायत एंव जिला मुख्यालयों पर पौध रोपण किया जायेगा। सतना जिले में एक पेड मां के नाम के तहत 20 हजार पौधा रोपण और मैहर जिले में 10 हजार पौध रोपण का लक्ष्य रखा गया है।
पौधा रोपण की फोटो अंकुर ऐप पर अपलोड करें
‘‘एक पेड मां के नाम‘‘ पौधा रोपण कार्यक्रम में पौधा रोपण के साथ प्रतिभागी का फोटोग्राफ वायु दूत (अंकुर) मोबाइल ऐप पर डाउनलोड किया जायेग। प्रतिभागी अपनी मां के साथ वृक्षा रोपण करते हुए की सेल्फी लेकर अपलोड कर सकते हैं। यदि मां साथ में नहीं है तो उनकी तस्वीर के साथ पौधा रोपण करते हुए की फोटो अंकुर मोबाइल ऐप पर अपलोड की जा सकती है।

  1. प्रतिभागी सबसे पहले अपने मोबइल के गूगल प्ले स्टोर से वायु दूत (अंकुर) ऐप को डाउनलोड करेंगे।
  2. ऐप डाउनलोड करने के बाद प्रतिभागी अपनी इच्छानुसार भाशा हिन्दी या अंग्रेजी का चयन करेंगे।
  3. नागरिक लागिन पर क्लिक करेंगे।
  4. मोबाइल नम्बर दर्ज कर लॉगिन कर सकेंगे।
  5. पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर ओटीपी प्राप्त कर वेरीफाई और पंजीयन प्रक्रिया पूर्ण करेंगे।
  6. वेरीफिकेशन के पश्चात नया वृक्षा रोपण (न्यू प्लांटेशन) पर क्लिक करेंगे।
  7. रोपित पौधे का फोटोग्राफ ऐप पर अपलोड करेंगे।
    जिले को प्रदाय किये गये लक्ष्य की पूर्ति अंकुर ऐप पर फोटो अपलोड की संख्या से मानी जायेगी।

सर्वांगीण विकास का परिदृश्य दर्शाता है मध्यप्रदेश का बजट 2024-25
राज्य सरकार का लक्ष्य हर पात्र नागरिक को मिले प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ
ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ और ग्रामीणों के जीवन को उन्नत बनाने की दिशा में सकारात्मक क़दम

उस सबसे गरीब और सबसे कमजोर आदमी (महिला) का चेहरा याद करें जिसे आपने देखा हो, और खुद से पूछें, कि क्या आप जो कदम उठाने पर विचार कर रहे हैं, वह उसके किसी काम का होगा। क्या उसे इससे कुछ हासिल होगा? ”भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा दिया गया यह टैलिस्मन विकास के सम्पूर्ण अभिप्राय के बारे में बताता है। मध्यप्रदेश का बजट 2024-25 इसी दृष्टिकोण के मूल आधार पर निर्मित किया गया है। बजट में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ और ग्रामीणों के जीवन को उन्नत बनाने के लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के लिए 27 हजार 870 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
ग्रामीण क्षेत्र है विकास का उपरिकेंद्र
पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने जन कल्याणकारी बजट के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि यह अब तक की सबसे बड़ी धनराशि का बजट है। ग्रामीण विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है, यह बताता है कि राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों को विकास का उपरिकेंद्र मानती है। प्रदेश के ग्रामों का समग्र विकास हमारी सरकार की प्राथमिकता है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अपने तीसरे कार्यकाल की शपथ लेने के तत्काल बाद ही प्रधानमंत्री आवास योजना के अगले चरण की घोषणा की। केंद्र सरकार की इस घोषणा का प्रदेश के नागरिकों को अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो इसके लिए बजट में 4 हज़ार करोड़ का प्रावधान आवास योजना के लिये प्रस्तावित किया गया। ग्रामीण क्षेत्रों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में यह बजट एक सकारात्मक क़दम है।
ग्राम पंचायतों में किया जाएगा तरल एवं ठोस अपशिष्ट का उच्च प्रबंधन
उल्लेखनीय है कि बजट में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत 1800 करोड़ रुपये का प्रावधान प्रस्तावित किया गया है। इसके साथ ही सड़कों के नवीनीकरण एवं उन्नयन के लिए भी 900 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान है। राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन योजना अंतर्गत 800 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान प्रस्तावित किया गया है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 33 प्रतिशत अधिक है। मनरेगा योजना में 20 करोड़ मानव दिवस के सृजन का लक्ष्य रखा गया है। योजना अंतर्गत बजट में 3 हजार 500 करोड़ रुपये का प्रावधान प्रस्तावित है।
ग्रामीण क्षेत्रों में जल ग्रहण संरचनाओं का निर्माण कर कृषि के लिए पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिये प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के लिए 1 हज़ार जल ग्रहण संरचनाओं के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है। स्वच्छ भारत मिशन 2.0 अंतर्गत सभी ग्रामों में ओडीएफ के स्थायित्व को बनाए रखते हुए ग्रामों में तरल एवं ठोस अपशिष्ट के उच्च प्रबंधन से ग्रामों को ओडीएफ प्लस के मानकों के अनुरूप बनाया जाएगा। इसके लिए बजट में 500 करोड़ रुपये का प्रावधान प्रस्तावित किया गया है। पंचायत सचिवों को सातवें वेतनमान का लाभ प्रदान किया गया है। ग्राम रोज़गार सहायकों के मानदेय को प्रति माह 9 हज़ार रुपये से बढ़ाकर 18 हज़ार रुपये किया गया है।

About rishi pandit

Check Also

Satna: जिले में अब तक 107.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में इस वर्ष 1 जून से 4 जुलाई 2024 तक 107.8 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *