इंदौर। 15 अक्टूबर से स्कूल खोलने की तैयारी शुरू हो गई है। अभी नौवीं से बारहवीं तक के बच्चों को स्कूल बुलाने पर निर्णय हो रहा है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार स्कूल के प्राचार्य अपने अनुसार एसओपी तय कर सकेंगे। जिसमें बच्चों को एक साथ बुलाने के बजाय रोस्टर के अनुसार बुलाया जाएगा। सप्ताह में दो से तीन दिन एक बच्चा स्कूल आएगा। इसके साथ ही ऑनलाइन क्लासेस पर भी ध्यान रहेगा। राज्य शासन की गाइडलाइन जारी होते ही शिक्षा विभाग जिलों में संचालित स्कूलों के लिए व्यवस्था करेगा।कोरोना संक्रमण के बीच स्कूलों को खोलने की तैयारी केंद्र सरकार ने की है। सोमवार को एसओपी जारी करने के साथ ही राज्य शासन को निर्देश भी दिए हैं। हर राज्य को अपने अनुसार एसओपी बनाकर स्कूलों का संचालन करने का निर्णय लेना है।
400 से अधिक स्कूल खुलेंगे
राज्य की एसओपी का इंतजार
अभी केंद्र ने एसओपी जारी की है। राज्य शासन की तरफ से गाइडलाइन आना बाकी है, हालांकि दोनों ही गाइडलाइन में कोई अंतर नहीं होगा। आदेश आते ही स्कूलों में सैनिटाइजेशन और शारीरिक दूरी का पालन करने सहित अन्य व्यवस्थाएं पूरी कराने आदेश दिया जाएगा।