Wednesday , July 3 2024
Breaking News

नामी गायनी डॉक्टर को कोरोना,रिटायर्ड बीएमओ,बैंक कर्मियों समेत 24 नए केस, आभूषण विक्रेता की गई जान

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़। सरकारी अस्पताल के लगभग सभी डॉक्टर्स को आइसोलेशन में भेज चुके कोरोना वायरस का कहर निजी प्रैक्टिशनर डॉक्टर्स पर भी रह – रह कर बरप रहा है। शहर में प्रैक्टिस करने वाले जिले के एक और नामी डॉक्टर वायरस की चपेट में आ गए हैं। शनिवार को जिले भर में मिले 24 नए केसों में इन डॉक्टर का नाम तो है ही एक रिटायर्ड बीएमओ और बैंक कर्मचारी भी शामिल हैं। उधर मैहर के अग्रवाल की रीवा में मौत के बाद अब जिले के एक ज्वेलरी कारोबारी की भी कोरोना से मौत की खबर मिली है।

मैहर के बाद मझगवां में भी एक मौत

मैहर के अग्रवाल परिवार के सदस्य की रीवा मेडिकल कालेज में कोरोना संक्रमण के कारण मौत की खबर आने के बाद शाम को मझगवां में भी कोरोना से पहली मौत होने की खबर आई। पता चला है कि मझगवां में रहने वाले एक नामी ज्वेलरी कारोबारी सोनी परिवार के सदस्य ने दो दिन पहले जबलपुर में दम तोड़ दिया है। उसका अंतिम संस्कार भी जबलपुर में ही कोविड प्रोटोकॉल के तहत किया गया है। मझगवां में कोरोना से यह पहली मौत है जबकि मौत की इस खबर के बाद कोरोना संक्रमण से मरने वाले सतना के लोगों की संख्या 70 हो गई है।

गायनी के नामी डॉक्टर भी हुए कोरोना संक्रमित

सरदार वल्लभ भाई पटेल जिला अस्पताल में कार्यरत चिकित्सको को अपना निशाना बना चुका कोरोना वायरस सतना शहर के नामी प्राइवेट प्रैक्टिशनर डॉक्टर्स को भी चुन – चुन कर अपना शिकार बना रहा है। मेडिसिन और सर्जरी के प्राइवेट प्रैक्टिशनर डॉक्टर्स के बाद अब वायरस ने गायनी के नामी डॉक्टर को संक्रमण की चपेट में ले लिया है। महिला रोग विशेषज्ञ के तौर पर जिले भर में प्रसिद्ध डॉक्टर राजेन्द्र नगर में क्लिनिक और निजी नर्सिंग होम का संचालन करते हैं। उनके संक्रमित होने की खबर से हड़कम्प मच गया है। हालांकि डॉक्टर आइसोलेशन में चले गए हैं लेकिन उनसे मिलने वाले और इलाज के लिए उनके पास पहुंचे लोगों में चिंता बढ़ गई है।

रिटायर्ड बीएमओ, बैंक कर्मी,श्रम विभाग का क्लर्क भी वायरस का शिकार

जिले भर में शनिवार को मिले कोरोना के 24 नए केसों में सोहावल ब्लॉक में पदस्थ रह चुके पूर्व बीएमओ भी शामिल हैं। इसके अलावा श्रम विभाग का एक क्लर्क भी संक्रमण का शिकार बना है। उधर रामपुर में एक लैब टेक्नीशियन रैपिड टेस्टिंग में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है तो अमरपाटन में इंडियन बैंक ( इलाहाबाद बैंक ) के दो कर्मचारी और एक अन्य महिला की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। सतना शहर के पौराणिक टोला में तिवारी परिवार के 54 वर्षीय सदस्य संक्रमित मिले है । उचेहरा में गुप्ता परिवार का 34 वर्षीय युवक संक्रमण का शिकार हुआ है।

मैहर में 6 मरीज

मैहर में कोरोना संक्रमण के 6 नए मामले सामने आए हैं। इन नए मिले संक्रमितों में गुरुनानक स्कूल के पास रहने वाले पाठक परिवार की 56 वर्षीया महिला के अलावा पटेहरा निवासी पटेल परिवार का 30 वर्षीय युवक भी शामिल है। रामपुर पहाड़ के पास स्थित ग्राम अमदरी में यादव परिवार का 50 वर्षीय सदस्य तथा परसवाही में पटेल परिवार के 40 वर्षीय युवक को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

About rishi pandit

Check Also

Satna: कलेक्टर मैहर और एसपी ने दी नवीन कानूनों की जानकारी

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ भारतीय न्याय संहिता, नागरिक सुरक्षा संहिता 2023, भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *