Friday , June 7 2024
Breaking News

लायन्स क्लब ने किया कोरोना योद्धाओं का सम्मान

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़। सेवा सप्ताह के तीसरे दिन लायंस क्लब हेल्पिंग हैंड्स सतना द्वारा सेवा सप्ताह के तृतीय दिवस कोरोना जागरूकता एवं बचाव तथा कोरोना योद्धाओं का सम्मान कार्यक्रम मधुबन गार्डन सतना में आयोजित किया। इस अवसर पर अध्यक्ष लायन आलोक त्रिपाठी ने कहा कि आरंम्भ समिति के सभी सदस्यों ने लॉकडाउन में लगातार गरीबो को खाना,दवा,जूते चप्पल,ब्लड तक की सेवाएं दी। ऐसे कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया एवँ सभी को जागरूक करते हुए अपील की गई कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि हम स्वयं कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें किसी को कोरोना हो जाने पर सहयोग की भावना रखें। श्री त्रिपाठी ने कोरोना काल में आरम्भ समिति के अंकित राकी शर्मा एवं उनके जोशीले साथियों की सेवा भावना की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता लायन मक़सूद अहमद ने आरम्भ समिति के सदस्यों की प्रसंशा करते हुये जज़्बे को बनाये रखने का आह्वान किया। इस अवसर पर विटामिन सी , विटामिन डी एवं आयरन की गोलियों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में संरक्षक लायन विजय सिंह , एम जे एफ लायन जयकुमार जैन , सचिव लायन धर्मेन्द्र सेन , लायन राजेश अग्रवाल , लायन शैलेन्द्र त्रिपाठी , पी आर ओ लायन जितेन्द्र साबनानी , कोषाध्यक्ष लायन जसविन्दर पाल भाटिया , लायन के के द्विवेदी , अनिल पाण्डेय , लायन राजेन्द्र श्रीवास्तव , लायन कैलाश कुमार , आरम्भ समिति के सूर्यप्रकाश गुप्ता , रोहित सिंह दिनोदिया, रावेन्द्र सिंह परिहार , प्रदीप कुशवाहा , नारायण कुशवाहा , सोनाली सिंह परिहार , कामिनी पाण्डेय, शिवेन्द्र चतुर्वेदी , हिमांशु शर्मा , विपिन सेन , मुकेश सोनी , संजय सिंह , अस्मिता चंद , शिवाली सिंह, शगुन सिंह परिहार , ज्ञानेन्द्रिय दाहिया, जागृति द्विवेदी , अभिलाष मिश्रा , प्रकाश कुशवाहा , सौरभ मिश्रा , पवन कुशवाहा , अजय त्रिपाठी , मोहित दाहिया , सतीश चौधरी उपस्थित रहे ।

About rishi pandit

Check Also

Umaria: टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलटी कमांडर जीप, 2 की मौत, 3 गंभीर

इलाज उमरिया चिकित्सालय में चल रहा हैउपचार के दौरान बूदा बाई उम्र 38 वर्ष की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *