अनूपपुर,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जैतहरी थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत गोबरी के ठेंगरहा में गुरुवार रात एक महिला की पति द्वारा सब्बल से सिर और गले में घातक प्रहार कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
घरेलू झगड़े में कर दी हत्या
घटना की जानकारी देते हुए जैतहरी थाना प्रभारी के.के त्रिपाठी ने बताया कि वारदात गुरुवार रात करीब 8 बजे की है। मृतका का नाम कौशल्या पति उन्ना सिंह 45 वर्ष है। पुलिस के अनुसार घरेलू झगड़े के दौरान आरोपित ने यह घातक कदम उठाया किंतु मामला अवैध संबंध को लेकर भी चर्चा में है। बताया गया है कि ग्राम ठेंगरहा निवासी आरोपित उन्ना सिंह वाहन चालक है और 6 माह बाद घर आया था। गुरुवार रात करीब 8 बजे पति-पत्नी में झगड़ा हुआ। महिला अपने मायके जाना चाहती थी पति तैयार नहीं था। झगड़ा बढ़ता गया और आवेश में आकर आरोपित सब्बल लेकर पत्नी को दौड़ाया महिला घर से बाहर निकली थी कि सड़क पर आरोपित सब्बल से गले के पास पहला वार किया महिला वही लहूलुहान होकर गिर पड़ी। इसके बाद दो बार और पति ने कान के पास मारा जिससे महिला ने तुरंत दम तोड़ दिया।
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से भाग निकला। रात करीब 9 बजे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौका का मुआयना कर अपने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करते हुए मौका पंचनामा बनाकर शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतहरी शव परीक्षण के लिए भिजवाया। शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम हुआ इसी दौरान दोपहर को पुलिस ने पत्नी की हत्या के आरोपी को गांव में छिपे होने की सूचना पर गिरफ्तार किया।