शहडोल, भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले के ब्यौहारी तहसील अंतर्गत पपरेड़ी गांव में पुराने कुएं को गहरा करते समय कुआं धसक गया। जिसके चलते इसमें 3 लोगों के दब जाने की बात सामने आ रही है। घटना सुबह तकरीबन 9 से 10 बजे के बीच की है। अभी भी राहत बचाव कार्य जारी है।
जेसीबी मशीन लगाकर हटाई जा रही मिट्टी
जेसीबी मशीन लगाकर मिट्टी को हटाने का काम चल रहा है। जो तीन लोग इस कुएं में दब गए हैं उनके बारे में लोगों को अभी जानकारी नहीं हो पा रही है। मिट्टी हटने के बाद जब इनको निकाला जाएगा तब पता चलेगा कि कौन तीन लोग यहां दबे हुए थे और उनकी हालत क्या है।
मौके पर राजस्व अमला है मौजूद
मौके पर पटवारी कामतानाथ मिश्रा और तहसीलदार रॉबिन जैन पहुंच गए हैं। जेसीबी मशीन से मिट्टी को हटाने का काम चल रहा है ।पपरेड़ी गांव के पटवारी कामतानाथ मिश्रा का कहना है कि अभी राहत बचाव कार्य चल रहा है। एक से डेढ़ घंटे के बाद ही कुछ स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि जो लोग दबे हैं वह किस हालत में है और कौन है।