उमरिया, भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत विंध्या कॉलोनी की अंग्रेजी शराब दुकान में पीछे के रास्ते से शराब बेची जा रही थी। इस मामले में सूचना मिलने के बाद कलेक्टर ने दबिश देकर दुकान सील कर दी है। बताया गया है कि पिछले कई दिनों से शराब दुकान में पीछे के रास्ते से शराब बेची जा रही थी। लोगों ने कई बार इसकी सूचना आबकारी विभाग और पुलिस को दी थी लेकिन इस दिशा में ध्यान नहीं दिया जा रहा था।
लॉकडाउन का उल्लंघन
कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए लागू लॉकडाउन में अवैध शराब की बिक्री बढ़ गई है। प्रशासन द्वारा शराब बिक्री पर रोक लगाए जाने के बाद अवैध बिक्री हो रही है। इस बात की जानकारी मिलने के बाद उमरिया कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने रविवार की रात राजस्व अमले के साथ विंध्या कॉलोनी स्थित अंग्रेजी शराब दुकान में दबिश दी। कहने को तो दुकान को आबकारी विभाग ने सील कर दिया था पर दुकान के पिछले दरवाजे को बिना सील किए छोड़ दिया गया था। या आबकारी विभाग को उसकी जानकारी नहीं थी। इसका फायदा उठाकर वैध दुकान से अवैध तरीके से सुरा प्रेमियों को शराब बेची जा रही थी। सूचना प्राप्त होते ही कलेक्टर उमरिया ने दबिश देकर दुकान संचालक के मंसूबे पर पानी फेर दिया और राजस्व अमले ने दुकान को सील कर दिया।
पहले भी की कार्रवाई
पिछले दिनों भी कलेक्टर ने इस तरह की कार्रवाई की थी। उमरिया नगर में ही शराब की अवैध बिक्री होने की जानकारी कलेक्टर को मिली थी और कलेक्टर खुद खरीददार बन कर पहुंच गए थे। तब कलेक्टर ने 80 पेटी अवैध शराब जब्त की थी। गौरतलब है कि जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी उमरिया संजीव श्रीवास्तव के आदेश उपरांत आबकारी विभाग ने शहरी क्षेत्र के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में भी शराब दुकानों को सील कर दिया गया था।