Thursday , November 28 2024
Breaking News

Good News: कोविशिल्ड के 50 लाख टीके ब्रिटेन नहीं भेजे जाएंगे, भारत में ही लोगों को लगेगी वैक्सीन

Good news:digi desk/BHN/ कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सावधानियां और टीकाकरण ही उपाय है। भारत सरकार ने पहले 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगवाया और अब 18 साल से 44 साल आयु वालों को टीका लगाया जा रहा है। हालांकि टीकों की कमी इस काम में बड़ी बाधा बन रही है। इस बीच, केंद्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है, जिसका फायदा भारत के लोगों को मिलेगा। केंद्र सरकार ने पुणे के सीरम इंस्टिट्यूट से कहा है कि ब्रिटेन को भेजी जाने वाली कोविशिल्ड के 50 लाख डोज का इस्तेमाल भारत में ही करे। यानी अब इन टीकों को ब्रिटेन निर्यात नहीं किया जाएगा और भारत में 18+ के टीकाकरण में इस्तेमाल किया जाएगा।

कोरोना रोधी वैक्सीन की अब तक 16.71 करोड़ डोज लगाई गईं

इस बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में अब तक कोरोना रोधी वैक्सीन की 16.71 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं। इसमें टीकाकरण अभियान के 112वें दिन शुक्रवार को 30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में दी गईं कुल 21.27 लाख डोज भी शामिल हैं। इनमें से 18-44 साल आयुवर्ग के 2.96 लाख लोगों को पहली डोज लगाई गई। मंत्रालय ने बताया कि अब तक 16 करोड़ 71 लाख 64 हजार से ज्यादा डोज लाभार्थियों को दी जा चुकी हैं। लाभार्थियों में 45 से 60 साल आयुवर्ग के 5.46 करोड़ को पहली और 58.29 लाख को दूसरी डोज दी गई हैं। जबकि, 60 साल से ज्यादा उम्र के 5.34 करोड़ लोगों को पहली और 1.42 करोड़ लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी हैं।

 

About rishi pandit

Check Also

National: जीका वायरस को लेकर केंद्र ने राज्यों के लिए जारी की एडवाइजरी, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले

जीका वायरस संक्रमण एडीज मच्छर के काटने से फैलता हैएडीज मच्छर से डेंगू और चिकनगुनिया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *