Sunday , May 12 2024
Breaking News

एक हफ्ते बाद भी मारुतिनगर में हुई चोरी का सुराग नही, हाथ पर हाथ धरे बैठी कोलगंवा पुलिस

 

सतना भास्कर हिंदी न्यूज़। कोलगवा थाना अंतर्गत मारुति नगर में बीते मंगलवार को हुई चोरी की वारदात का कोलगंवा पुलिस हफ्ते भर बाद भी खुलासा नही कर पाई है. लिहाजा वारदात को अंजाम देने वाले शातिर चोरों के हौसले बुलंद हैं. गौरतलब है कि आर्मी ट्रेडर्स के पीछे रहने वाले अखंड प्रताप सिंह के सूने घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने नगदी सहित कीमती सामान पार कर दिया व फुर्र हो गए थे। वारदात के बाद पीड़ित ने चोरी की रिपोर्ट कोलगवां थाने में दर्ज़ कराई थी. पुलिस ने मौका मुआयना के बाद शीघ्र चोरों को पकड़ने और वारदात का खुलासा करने की बात कही थी. परन्तु एक सप्ताह का लम्बा समय बीत जाने के बाद भी पुलिस चोरों को नही पकड़ पाईi कार्रवाई के सम्बंध में जानकारी मांगने पर पुलिस रटारटाया जवाब दे रही की चोरों की तलाश की जा रही है।  अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि वह अपने घर मे ताला लगाकर दो दिन पूर्व अपने गृह ग्राम कोठरा गए थे। मंगलवार की शाम जब वापस लौटे तो उनके घर के मेन गेट का कुंदा टूटा पड़ा था। अंदर जाकर देखा तो अलमारी से 30 हज़ार की नगदी,दो सोने के मंगलसूत्र,दो सोने के कंगन,दो जोड़ी कान के सोने के बाले, व चार जोड़ी चांदी की पायल गायब थी।
बीते कई महीनों से पुलिस की कमजोर गश्त का फायदा उठा कर असामाजिक तत्व बर्दाडीह रेलवे फाटक और मारुति नगर के सुनसान क्षेत्र में रहने वाले लोगों के घरों को अपना निशाना बना रहे हैं। संवेदनशील इस इलाके में पहले बर्दाडीह चौक पर पुलिस का गश्ती दल पहरा देता था, परन्तु अब गश्ती दल के दर्शन ही नही होते लिहाजा असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद हैं। पुलिस की इस हीला हवाली से आसपास रहने वाले लोगों में भी दहशत व्याप्त है की ना जाने कब चोर उनके घरों को अपना निशाना बना लें.

About rishi pandit

Check Also

Satna: नेशनल लोक अदालत 11 मई को

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार वर्ष 2024 की दूसरी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *