Friday , November 29 2024
Breaking News

Shahdol: किल कोरोना अभियान को बनाएं प्रभावी, प्रतिदिन 100 घरों में पहुंचे टीम

शहडोल,भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर सतेंद्र सिंह की अध्यक्षता में प्रवासी मजदूरां को उनकी योग्यतानुसार रोजगार मुहैया कराने के लिए विराट सभागार में जिला स्तरीय स्टेयरिंग ग्रुप की बैठक हुई। अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में आने वाले प्रवासी मजदूरों का पंजीयन ग्राम पंचायत में रोजगार सहायक के माध्यम से तथा नगरीय क्षेत्रों में नगर पालिका के माध्यम से पंजीयन कराने हेतु सर्वे कराकर रोजगार हेतु पोर्टल में दर्ज भी कराया जाए। किला कोरोना अभियान के तीसरे चरण को लेकर कहा कि प्रतिदिन 100 घरों तक टीम पहुंचे और पांच सौ लोगों से संवाद करे।

जिसको जरूरत उसे मिले रोजगारः कलेक्टर ने कहा कि पोर्टल में निर्माण एजेंसी, आद्योगिक प्रतिष्ठान आदि अपनी एजेंसी की आवश्यता का आंकलन कर उसको भी दर्ज करें, जिससे प्रवासी मजदूर अपनी योग्यतानुसार रोजगार प्राप्त कर सकें। बैठक में कार्यपालन यंत्री पीआईयू रमाकांत पाण्डेय, कार्यपालन यंत्री पीड्ब्ल्यूडी एसआर कुल्डारे, कार्यपालन यंत्री एमपीआरडीसी हरीष पाठक, कार्यपालन यंत्री प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क प्राधिकरण जे.के. गुप्ता, कार्यपालन यंत्री सिंचाई प्रतीक खरे, मुख्य नगर पालिका अधिकारी अमित तिवारी, प्राचार्य आईटीआई एस.आर. वर्मा एवं लेबर इंस्पेक्टर चरणा गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

किल कोरोना अभियान 25 मई तकः जिले के सभी ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में कोरोना किल अभियान का तीसरा चरण 7 मई से 25 मई तक चलेगा। इसके तहत प्रत्येक ग्राम, मजरे टोले एवं शहरी क्षेत्र में प्रत्येक वार्ड का घर-घर शत-प्रतिशत सर्वे किया जाना है। कलेक्टर ने किल कोरोना अभियान-3 के सफल क्रियान्वयन के लिए महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग, सामाजिक न्याय विभाग, पंचायत विभाग एवं नगरीय निकाय, जन अभियान परिषद के जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए और कहा कि प्राथमिक दल बनाया जाए जिसमें आंगनबाडी कार्यकर्ता, सहायिका, रोजगार सहायक, स्व-सहायता समूह के सदस्य एवं जन अभियान परिषद के प्रस्फुटन समिति के सदस्य शामिल हों।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान

पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *