शहडोल,भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर सतेंद्र सिंह की अध्यक्षता में प्रवासी मजदूरां को उनकी योग्यतानुसार रोजगार मुहैया कराने के लिए विराट सभागार में जिला स्तरीय स्टेयरिंग ग्रुप की बैठक हुई। अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में आने वाले प्रवासी मजदूरों का पंजीयन ग्राम पंचायत में रोजगार सहायक के माध्यम से तथा नगरीय क्षेत्रों में नगर पालिका के माध्यम से पंजीयन कराने हेतु सर्वे कराकर रोजगार हेतु पोर्टल में दर्ज भी कराया जाए। किला कोरोना अभियान के तीसरे चरण को लेकर कहा कि प्रतिदिन 100 घरों तक टीम पहुंचे और पांच सौ लोगों से संवाद करे।
जिसको जरूरत उसे मिले रोजगारः कलेक्टर ने कहा कि पोर्टल में निर्माण एजेंसी, आद्योगिक प्रतिष्ठान आदि अपनी एजेंसी की आवश्यता का आंकलन कर उसको भी दर्ज करें, जिससे प्रवासी मजदूर अपनी योग्यतानुसार रोजगार प्राप्त कर सकें। बैठक में कार्यपालन यंत्री पीआईयू रमाकांत पाण्डेय, कार्यपालन यंत्री पीड्ब्ल्यूडी एसआर कुल्डारे, कार्यपालन यंत्री एमपीआरडीसी हरीष पाठक, कार्यपालन यंत्री प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क प्राधिकरण जे.के. गुप्ता, कार्यपालन यंत्री सिंचाई प्रतीक खरे, मुख्य नगर पालिका अधिकारी अमित तिवारी, प्राचार्य आईटीआई एस.आर. वर्मा एवं लेबर इंस्पेक्टर चरणा गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।