Friday , April 26 2024
Breaking News

इस साल डबल हो गया Reliance का मुनाफा, 13,227 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

Reliance Industries Profit:digi desk/BHN/ कोरोना महामारी और आर्थिक मंदी के इस दौर में भी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries Profit) का मुनाफा वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही में लगभग दोगुना बढ़ गया है। रिलायंस ने एक बयान में कहा कि उसका शुद्ध लाभ जनवरी-मार्च की तिमाही में 108 फीसदी बढ़कर 13,227 करोड़ रुपये रहा है। जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का लाभ 6348 करोड़ रुपये ही था। कंपनी की परिचालन आय 11 फीसदी बढ़कर 1.55 लाख करोड़ रुपये रही है। मुख्य रूप से पेट्रोरसायन और उपभोक्ता कारोबार में सुधार से उसका लाभ बढ़ा है। आपको बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज देश में सबसे ज्यादा पूंजीकरण वाली कंपनी है।

कंपनी की कुल आय आलोच्य तिमाही में बढ़कर 1,72,095 करोड़ रुपये रही है। यह एक साल पहले 2019-20 की चौथी तिमाही में 1,51,461 करोड़ रुपये थी। Reliance Industries Limited (RIL) की टेलीकॉम इकाई Reliance Jio को वित्त वर्ष 2021 के चौथी तिमाही में 3,508 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। सालाना आधार पर चौथी तिमाही में Reliance Jio के मुनाफे में 47.5 फीसदी की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। वित्त वर्ष 2020 की चौथी तिमाही में कंपनी को 2,379 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।

रिलायंस का परिचालन लाभ (EBITDA) इस वित्तीय वर्ष 97,580 करोड़ रुपये रहा है, जो 4.6 फीसदी कम है। रिलायंस इंडस्ट्रीज की डिजिटल शाखा रिलायंस जियो का शुद्ध लाभ इस तिमाही में 0.5 फीसदी बढ़कर 3508 करोड़ रुपये रहा है. जबकि जियो का परिचालन लाभ 8573 करोड़ रुपये है। कंपनी का पेट्रोरसायन और रिटेल कारोबार के क्षेत्र में लाभ बढ़ा है।

कंपनी ने कहा है कि इस साल उसने 75 हजार नए रोजगार पैदा किए हैं। रिलायंस ने एक बयान में ये भी कहा कि जामनगर में जीवनरक्षक मेडिकल ऑक्सीजन (Medical Oxygen) का उत्पादन होता रहेगा। यह कोविड केयर हास्पिटल की स्थापना और वहां के लोगों के लिए निशुल्क भोजन के अतिरिक्त है।

About rishi pandit

Check Also

SBI के शेयर ने रचा नया कीर्तिमान पहली बार हुआ 800 के पार, जानिए कहां तक जाएगा?

मुंबई भारतीय स्टेट बैंक लिमिटेड (SBI) के शेयरों ने गुरुवार को नया कीर्तिमान रच डाला. …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *