Thursday , November 21 2024
Breaking News

Satna: सिंगल विलेज स्कीम के कार्य आगामी 2 माह में पूर्ण करें-पी. नरहरि


लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जल निगम और ग्रामीण विकास के समन्वय से करें कार्य
सचिव ने की जल जीवन मिषन के कार्यों की समीक्षा


सतना,,भास्कर हिंदी न्यूज़/
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सचिव पी नरहरि ने कहा कि हर घर नल से शुद्ध पेयजल पहुंचाने की जल जीवन मिशन विश्व की सबसे बडी योजना है। जल जीवन मिशन में सिंगल विलेज स्कीम और मल्टी विलेज स्कीम दो तरह की योजना क्रियान्वित की जा रही है। सिंगल विलेज स्कीम के कार्य लगभग पूर्णता पर है। प्रयास किये जाये कि आगामी 2 माह में सभी सिंगल विलेज स्कीम शत-प्रतिशत रूप से पूर्ण होकर संचालन प्रारंभ हो जाये। सचिव नरहरि शुक्रवार को सतना में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सतना और मैहर जिले के जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। इस मौके पर प्रबंध संचालक जल निगम केवी एस चौधरी, ईएनसी केके सोनगरिया, कलेक्टर अनुराग वर्मा, सीईओ जिला पंचायत संजना जैन, अपर कलेक्टर मैहर शैलेन्द्र सिंह, जल निगम के महाप्रबंधक नीरव अग्रवाल, कार्यपालन यंत्री शरद सिंह, सहायक यंत्री, उपयंत्री, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उपस्थित थे।
सचिव श्री नरहरि ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल का जल पहुंचाने के कार्य को मूर्त रूप देने जल निगम लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सहित ग्रामीण विकास और पंचायत राज संस्थाओं का महत्वपूर्ण रोल होगा। सिंगल विलेज स्कीम में लगभग 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। आगामी 2 माह में इन्हें पूर्णता प्रदान कर शत-प्रतिशत योजनाओं को संचालन के लिए ग्राम पंचायतों को सौंपे। सामूहिक ग्रामीण नल जल योजनाओं का कार्य गुणवततापूर्वक उनकी तय समय सीमा में पूरे करने के प्रयास किये जाये। पाइपलाइन बिछाने और रोड रेस्टोरेशन के कार्य में सचिव नरहरि ने स्पष्ट रूप से कहा कि ठेकेदारों से कहें कि खुदाई से पहले जिस प्रकार की सडक बनी थी। उसी प्रकार की सडक रेस्टोरेशन के बाद बनाकर देनी है। जनपद पंचायतों के सीईओ से उन्होंने कहा कि अपने स्तर पर एक बार क्षेत्र की सभी नल जल योजनाओं का भौतिक सत्यापन करा लें।
प्रत्येक बसाहट और प्रत्येक घर में नल कनेक्शन किये गये हैं और लक्ष्यानुसार सभी घरों में पेयजल पहुंच रहा है, अथवा नहीं। सुधार या मरम्मत की गुंजाइश होने पर संबंधित सहायक यंत्री को सूचित कर आवश्यक सुधार भी करायें। उन्होंने कहा कि सतना जिले में 53 गांव हर घर जल से परिपूर्ण हो चुके हैं। इनका प्रमाणीकरण होना शेष है। गांव की योजना पूर्ण होने पर सभी जनप्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधियों, पत्रकारों की उपस्थिति में उत्साहपूर्ण वातावरण में नल जल योजना का संचालन प्रारंभ कराये।
श्री नरहरि ने कहा कि सभी जनपद सीईओ सुनिश्चित करें कि जैसे-जैसे योजनायें पूरी होती जा रही है। उन्हें ग्राम पंचायत को हैण्ड ओव्हर करायें और संचालन कर निर्धारित जल कर की वसूली अवश्य कराये। जल जीवन मिशन के कार्यों में ग्रामीण विकास और जल निगम मिलकर गुणवत्तायुक्त कार्य करें।
इन्जीनियर इन चीफ केके सोनगरिया ने प्रजेण्टेशन में बताया कि सतना जिले के कुल 1761 गांवों में से 1528 गांव सामूहिक नल जल योजना और 232 गांव 153 करोड की एकल योजना से कवर हो रहे हैं। इनमें मझगवां, नागौद, सोहावल जनपद में जल जीवन मिशन के तहत सिंगल विलेज स्कीम के कार्य किये गये हैं। जल जीवन मिशन में मझगवां में 3080, नागौद में 5066 और सोहावल में 1369 एफएचटीसी बकाया है। सचिव ने कुल शेष 9515 कनेक्शनों को दिसंतर तक पूरा करने के निर्देश दिये। बताया गया कि 8 गांवों में 1002 कनेक्शन नहीं होने से शत-प्रतिशत कवरेज नहीं हो पा रहा। रोड रेस्टोरेशन के कार्य में 113.46 कि भी लाइन बिछाने रोड कटिंग की गई है। जिसमें 111.32 किमी सडक रेस्टोरेशन किया गया है। शेष 2.14 किमी का कार्य शेष है।
सतना जिले में जल जीवन मिशन के अंतर्गत 3 लाख 73 हजार 18 परिवारों को नल जल कनेक्शन देना है। जिसमें 1 लाख 53 हजार 642 कनेक्शन किये गये हैं। शेष 2 लाख 19 हजार 376 एफएचटीसी में 2 लाख 9 हजार 851 कनेक्शन जल निगम द्वारा कराये जायेंगे। प्रबंध संचालक जल निगम केवी एस चौधरी ने बताया कि सतना और मैहर जिले के 5 विकासखण्डों के लिए सतना बाणसागर सामूहिक ग्राम नल जल परियोजना प्रथम फेस क्रियान्वित की जा रही है। योजना का क्रियान्वयन एल एण्ड टी कंपनी द्वारा रामनगर, अमरपाटन, मैहर, उचेहरा और रामपुर बघेलान में कार्य किया जा रहा है। इस योजना में 980 गांव कव्हर हो रहे हैं। जिसमें 232 गांव गोरसरी टनल के पहले आते हैं। इनमें 188 गांवों में पानी की सप्लाई की जा रही है। मल्टी विलेज स्कीम में 22 किमी सडक का रेस्टोरेशन किया गया है। सचिव श्री नरहरि ने कहा कि गांवों में योजना का कार्य करते समय अंतिम दौर में ही सडक की तुडाई का कार्य करें। रोड रेस्टोरेशन में गुणवत्ता पूर्वक उसी प्रकार की सीमेंट कंन्क्रीट सडक बनाकर देंवे।

मतदाता सूची में नाम जुडवाने विशेष कैंप आज और कल

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रमनुसार 1 जनवरी 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 का एकजाई प्रारूप निर्वाचन नामावली का प्रारूप प्रकाशन 29 अक्टूबर को सतना एवं मैहर जिले की विधानसभा क्षेत्रों के सभी 1950 मतदान केन्द्रों में एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय के साथ-साथ आयोग द्वारा अधिसूचित स्थानों पर किया गया है। 29 अक्टूबर से 28 नवम्बर 2024 तक कार्यालयीन समय में प्रत्येक मतदान केन्द्र में नियुक्त बीएलओ द्वारा दावा आपत्ति प्राप्त करने की कार्यवाही की जा रही है। आयोग द्वारा 9 नवम्बर (शनिवार), 10 नवम्बर (रविवार) तथा 16 नवम्बर (शनिवार) एवं 17 नवम्बर (रविवार) को विशेष कैम्प आयोजित किए जायेंगे। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्वप्निल वानखडे ने बताया कि जिन युवा मतदाताओं की उम्र 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष पूर्ण हो रही है। ऐसे युवक/युवतियां अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के लिए संबंधित मतदान केन्द्र के बीएलओ से सम्पर्क कर फार्म-6 भरकर बीएलओ को देकर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकते हैं। साथ ही मृत/स्थाई रूप से स्थानांतरित मतदाता जिन्हें अपना नाम मतदाता सूची से हटवाना है ऐसे मतदाताओं के नाम फार्म-7 भरकर हटाये जा सकते हैं। इसी अनुक्रम में फोटो निर्वाचक नामावली में किसी प्रकार के संशोधन के लिए फार्म-8. भरकर बीएलओ को देकर अशुद्ध प्रविष्टियों का सुधार किया जा सकेगा।


About rishi pandit

Check Also

Shahdol: भगवान बिरसा मुंडा की जयंती कल, PM मोदी वर्चुअली संबोधित करेंगे, CM यादव भी कार्यक्रम में जाएंगे

शहडोल,भास्कर हिंदी न्यूज़/ भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर शुक्रवार 15 नवंबर को आयोजित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *