Saturday , November 9 2024
Breaking News

Satna: प्राथमिक शिक्षक के लिए संयुक्त पात्रता परीक्षा 10 से 30 नवम्बर तक


सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भोपाल द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग एवं जनजातीय कार्य विभाग द्वारा प्राथमिक शिक्षक के लिए संयुक्त पात्रता परीक्षा 10 से 30 नवम्बर तक सतना जिले के एक परीक्षा केन्द्र मां मीरा कान्वेंट हायर सेकेण्डरी स्कूल वैष्णो देवी मंदिर डाली बाबा डेलौरा सतना में आयोजित होगी। आनलाईन परीक्षा प्रथम पाली में प्रातः 9 बजे से प्रातः 11.30 बजे तक एवं द्वितीय पाली में दोपहर 2.30 बजे से सायं 5 बजे तक आयोजित की जायेगी। परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केन्द्रों पर रिपोर्टिंग का समय प्रथम पाली में प्रातः 7.30 बजे से 8.30 बजे और द्वितीय पाली में दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक नियत किया गया है।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अनुराग वर्मा ने परीक्षाओं के सुचारू रूप से संचालन के लिए विभागीय अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी है। उन्होंने परीक्षा के लिए अपर कलेक्टर स्वप्निल वानखडे को सहायक समन्वयक, एसडीएम राहुल सिलाडिया को प्रशासनिक आब्जर्वर (उडनदस्ता), डिप्टी कलेक्टर एलआर जांगडे को प्रभारी, डीएसपी महेन्द्र सिंह चौहान को सुरक्षा समन्वयक, सहायक प्राध्यापक गेहचन्द पटेल को आब्जर्वर, सतीश पाण्डेय को आब्जर्वर तकनीशियन, शिवांगी दाहिया को आब्जर्वर, मनोहर एनआईसी को आब्जर्वर तकनीशियन, शारदा सोनी को आब्जर्वर, सहायक ग्रेड-3 दयाराम वर्मा को शाखा लिपिक, सहायक ग्रेड-3 आकाश यादव को आनलाईन तथा बृजलाल दहायत को भृत्य बनाया है।

वाराणसी एवं अयोध्या में तीर्थ दर्शन के लिए आवेदन 19 नवम्बर तक

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजनांतर्गत मध्यप्रदेश शासन धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग के निर्देशानुसार वरिष्ठ नागरिक जो 60 वर्ष या अधिक आयु के व्यक्ति जो आयकर दाता नहीं है, को प्रदेश के बाहर स्थित विभिन्न नाम निर्दिष्ट स्थलों में से एक का युग्म तीर्थ की यात्रा सुलभ कराने के लिए मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना संचालित है। अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि मैहर जिले के निवासियों के लिए वाराणसी (काशी) एवं अयोध्या की तीर्थ यात्रा हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 नवम्बर निर्धारित की गई है। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन के तहत यह यात्रा 29 नवम्बर 2024 को प्रारंभ होगी। जिले के इच्छुक पात्र वरिष्ठ नागरिकों से शहरी क्षेत्र के आवेदन नगरीय निकायों एवं ग्रामीण क्षेत्रों के आवेदन जनपद पंचायत कार्यालय में लिये जायेंगे। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन हेतु नगर पालिका परिषद मैहर के बालेन्द्र पाण्डेय, जनपद पंचायत के रामलाल रावत, नगर परिषद अमरपाटन के रामबाबू चौरसिया, जनपद पंचायत के मथुरा पटेल, नगर परिषद रामनगर के रामचन्द्र जायसवाल एवं जनपद पंचायत रामनगर के दिलीप सोनी की डयूटी लगाई गई है।

About rishi pandit

Check Also

Satna: बरगी व्यपवर्तन की नागौद शाखा नहर के निर्माण कार्यों में तेजी लायें, राज्यमंत्री ने की नर्मदा घाटी विकास के निर्माण कार्यों की समीक्षा

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/, नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने कहा कि …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *