Sunday , January 12 2025
Breaking News

Fire:अनूपपुर में किराना गोदाम में लगी आग, लाखों का सामान जल कर खाक

अनूपपुर/भालूमाड़ा,भास्कर हिंदी न्यूज़/ पसान नगरपालिका के मुख्य बाजार पुरानी नगर पालिका रोड में स्थित सुनील किराना स्टोर के गोदाम में रात के समय आग लगने से गोदाम में रखा किराने का सामान जलकर खाक हो गया वह तो गनीमत थी कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया अन्यथा आस पड़ोस की दुकाने भी जलकर राख हो जाती। किराना गोदाम में आग कब और कैसे लगी, यह ज्ञात नहीं हो सका है।

जानकारी अनुसार बुधवार सुबह लगभग 4ः45 बजे लाइन दफाई निवासी अरबाज रोज की तरह तीन नंबर दफाई बड़ी मस्जिद में नमाज के लिए जा रहा था। गुजरते समय उसने देखा की गोदाम के रोशनदान से आग की लपटें निकल रही हैं उसने तुरंत बगल के गुप्ता होटल में आवाज लगाई होटल में रिक्की गुप्ता सो रहा था उसे जगाया और बताया इसके पश्चात रिक्की गुप्ता ने तत्काल नगर पालिका में जानकारी देते हुए फायर ब्रिगेड के लिए फोन किया और उसके बाद सुनील किराना व आसपास के लोगों को फोन से जानकारी दी। और लगभग आधे घंटे बाद नगरपालिका की फायर ब्रिगेड पहुंची और देखते ही देखते आस- पड़ोस के दुकानदार भी वहां पहुंच गए। आग की लपटें इतनी तेज थी कि फायर ब्रिगेड का पूरा पानी खत्म हो गया लेकिन आग की लपटें कम नहीं हो पाई थी। तत्काल कोतमा फायर ब्रिगेड को खबर दी गई और नगरपालिका पसान से दूसरी फायर ब्रिगेड को बुलाया गया लेकिन समस्या यह आ रही थी कि गोदाम का सिर्फ एक ही दरवाजा था और उसके अंदर जाना बहुत ही मुश्किल था और आग ऊपर के कमरे में भी लगी थी। कोतमा फायर ब्रिगेड कर्मचारी एवं पसान नगर पालिका के कर्मचारी सीढ़ी के द्वारा ऊपर चढ़कर रोशनदान से पानी की बौछार दी और नीचे लगातार पानी से आग रोकने का काम किया गया। लगभग 1 घंटे बाद आग में काबू पाया गया। इस काम में कोतमा फायर ब्रिगेड एवं पसान नगरपालिका के फायर ब्रिगेड कर्मचारी एवं पसान नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों का भी सराहनीय योगदान रहा। बताया गया कि किराना गोदाम में तेल, दाल ,चना मटर, आटा बड़ी मात्रा में अगरबत्ती सहित किराना सामग्री रखा हुआ था जिसमें आग लगने के कारण तेल के टीने ब्लास्ट होकर तेल में आग से लपटें उठने लगी थी और ऊपर के रोशनदान से आग की लपटों के कारण ही ऊपर की दूसरी मंजिल में रखे सामान में भी आग लगी जहां काफी नुकसान हुआ।

जिस गोदाम में आग लगी थी उसके बगल में पेंट, डिस्टेंपर की दुकान है और गनीमत थी कि वहां तक आग नहीं पहुंची वहीं दूसरी ओर गुप्ता होटल है वह भी सुरक्षित रहा।यदि थोड़ी और देर होती तो शायद यह आग बड़ी दुर्घटना में तब्दील हो सकता था। आग इतनी तेज थी कि बगल की दुकान की दीवारों तक में क्रैक आ गया है वहीं गोदाम में भी आग के कारण जगह-जगह दरारें नजर आ रही हैं।किराना व्यवसाई सुनील गुप्ता ने बताया कि लगभग सात-आठ लाख का सामान जलकर नष्ट हो गया है। घटना की जानकारी थाना भालूमाड़ा में दी गई है।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान

पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *