Saturday , November 9 2024
Breaking News

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पहले दो टेस्ट में रोहित उपलब्ध नहीं तो बुमराह को बनाये कप्तान: सुनील गावस्कर

नई दिल्ली
पूर्व महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने हाल ही में एक बयान दिया था कि जब रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले या पहले और दूसरे मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं तो उपकप्तान जसप्रीत बुमराह को पूरी सीरीज के लिए कप्तान बनाया जाना चाहिए और जब रोहित शर्मा वापस लौटें तो वे एक बल्लेबाज के तौर पर खेलें। हालांकि, पूर्व टेस्ट ओपनर आकाश चोपड़ा महान क्रिकेटर गावस्कर की राय से सहमत हैं, लेकिन उनका कुछ अलग भी सोचना है और कहना है कि जब तक कुछ कन्फर्म नहीं है आप चयनकर्ताओं के फैसले पर टिके रहना चाहेंगे।

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर गावस्कर के बयान के बारे में बात करते हुए अपनी राय दी और कहा, "पहले भी ऐसा हो चुका है, जब विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में पहला टेस्ट खेलने के बाद तीन टेस्ट मैचों को छोड़ दिया था और अजिंक्य रहाणे ने कप्तानी की थी। हालांकि, उस समय पता था कि विराट सिर्फ पहला टेस्ट खेलेंगे। ऐसा नहीं है कि ये पहली बार हो रहा है। पहले भी हो चुका है, लेकिन वह सिनेरियो अलग था और ये सिनेरियो अलग है। विराट कोहली पहले ऐसा कर चुके हैं और रोहित वहां नहीं पहुंच रहे हैं।"

क्रिकेटर से कमेंटेटर बने आकाश चोपड़ा ने आगे कहा, "रोहित शर्मा वहां पहुंच रहे हैं या नहीं पहुंच रहे हैं…ये भी कन्फर्म नहीं है। अगर आप उस नजरिए से देखें तो आप सोच सकते हैं कि वह आएंगे या नहीं आएंगे? हो सकता है कि वह पहले मैच से ही उपलब्ध हो जाएं। हो सकता है कि पहला, दूसरा और तीसरा सीरीज के सारे मैच खेलें। मैं कहूंगा कि मैं समझता हूं कि सिलेक्शन कमिटी क्या करना चाहती है। मुझे लग रहा है कि ठीक ही है यार…अगर आपने कप्तान नियुक्त किया है और अगर कप्तान उपलब्ध हो जाता है और पर्सनल रीजन जो हैं वो निपट जाते हैं उससे पहले ही तो वह पर्थ में खेलते हुए नजर आएंगे। कप्तान हैं तो फिर कप्तान रहना चाहिए और पूरी सीरीज उनको खेलनी चाहिए।"

उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "अब अनाउंसमेंट हो चुकी है, क्योंकि यह कन्फर्म नहीं है कि वह होंगे या नहीं? तो आप रोहित शर्मा को कैप्टन रहने दो और आप दुआ करो कि सब ठीक हो। रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया में रन बनाएं और विराट कोहली भी रन बनाएं। इन दोनों के रन बनाए बिना टीम इंडिया अच्छा नहीं खेल पाएगी, ये बात तो पूरी तरह कन्फर्म है, क्योंकि एक ओपनर है और दूसरा नंबर चार पर खेलता है। एक टीम इंडिया का दिल है और दूसरा क्रिकेटर धड़कन है तो हम चाहते हैं कि वह अच्छे स्कोर वहां बनाएं।"

About rishi pandit

Check Also

28 साल बाद एडिलेड में टूटा ऑस्ट्रेलिया का घमंड, पाकिस्तान की तूफानी जीत

 एडिलेड पाकिस्तान की टीम ने एडिलेड वनडे मे ऑस्ट्रेलिया को एकतरफा अंदाज में हरा दिया. …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *