- जसवंत ने 2016 में पत्नी के मामा के स्वजन पर चलाई थी गोलियां
- साले की मौत के बाद पत्नी के मामा का परिवार कनाडा में हुआ शिफ्ट
- संदेह के घेरे में मामा ससुर और साले कुछ दिन पहले आए थे ग्वालियर
ग्वालियर। पैरोल पर जेल से बाहर आए हत्या के दोषी जसवंत सिंह गिल की डबरा में गुरुवार शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई। उसे तीन गोलियां मारी गईं। जसवंत 12 दिन पहले पैरोल पर बाहर आया था। आशंका है कि हत्या का पूरा ताना-बाना कनाडा में बुना गया, और उसके दुश्मन रिश्तेदारों ने मर्डर कराया।
2016 में जसवंत ने रिश्तेदारों पर चलाई थी गोलियां
दरअसल, जसवंत ने वर्ष 2016 में अपनी पत्नी के मामा के पूरे परिवार पर गोलियां चलाई थीं। इसमें उसके ममेरे भाई सुखविंदर की मौत हो गई थी। सुखविंदर के बाद पूरा पीड़ित परिवार कनाडा शिफ्ट हो गया था। सुखविंदर के पिता रजविंदर, भाई सत्यपाल और स्वजन पर कनाडा से सुपारी देकर हत्या कराने का शक है। तीन माह पहले वे ग्वालियर भी आए थे। हत्या की घटना के दूसरे दिन शुक्रवार को भी पुलिस को शूटरों के संबंध में कोई ठोस सुराग नहीं मिला है।
एक-एक करके तीन गोलियां मारी
घटना डबरा के बल्ला का डेरा स्थित गोपालबाग कालोनी में गुरुवार शाम को हुई। जसवंत सिंह गिल अपने घर के बाहर टहल रहा था। यहां मोहल्ले में रहने वाले कुछ लोगों से वह बात कर रहा था। तभी बाइक पर सवार दो शूटर आए। पीछे बैठे शूटर ने इशारे से उसे बुलाया और नाम पूछा।
जसवंत जैसे ही उसकी तरफ मुड़ा तो बाइक से उतरकर शूटर ने पहली गोली चलाई। जो उसके सीने में जा लगी, फिर जसवंत पीछे की तरफ भागा तो एक और गोली मारी। इसके बाद जसवंत सड़क पर गिर पड़ा, फिर पीछे से एक गोली मारी, इसके बाद पिस्टल अटक गई। फिर दोनों बाइक पर बैठकर भाग निकले। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।
पेशेवर शूटरों ने मारी गोली
पुलिस के अनुसार यह वारदात पेशेवर शूटरों की है। जिस तरह से वह आए और ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर भाग गए, यह किसी नए अपराधी का काम नहीं है।