Tuesday , December 3 2024
Breaking News

मैच के दौरान नसीम शाह की गेंद पर रिजवान ने जाम्पा से ही पूछ लिया कि क्या उन्हें रिव्यू लेना चाहिए, विडिओ हुआ वायरल

एडिलेड ओवल
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में मोहम्मद रिजवान को नया कप्तान बनाया है और उनका पहला असाइनमेंट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज है। पाकिस्तान को पहले मैच में तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा था, जबकि दूसरे मैच में रिजवान एंड कंपनी ने बढ़िया वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को महज 163 रनों पर ही समेट डाला। एडिलेड में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा वनडे इंटरनेशनल मैच खेला जा रहा है। इस मैच में हारिस राउफ और शाहीन अफरीदी ने मिलकर ऑस्ट्रेलियाई बैटिंग लाइनअप की बैंड बजा डाली। हारिस राउफ ने पांच विकेट चटकाए, वहीं शाहीन ने तीन विकेट लिए।

इसके अलावा नसीम शाह और मोहम्मद हसनैन ने एक-एक विकेट लिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा रन स्टीव स्मिथ ने बनाए। स्मिथ ने 48 गेंदों पर 35 रनों की पारी खेली। इस मैच के दौरान रिजवान ने कुछ ऐसा किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। नसीम शाह की गेंद पर रिजवान ने कॉट बिहाइंड की एडम जाम्पा के खिलाफ जोरदार अपील की।

यह किस्सा ऑस्ट्रेलियाई पारी के 33.3 ओवर का है, नसीम शाह गेंदबाजी कर रहे थे। रिजवान ने जाकर जाम्पा से ही पूछ लिया कि क्या उन्हें रिव्यू लेना चाहिए। जाम्पा ने पहले तो कहा कि आप हर गेंद पर ही अपील करते हैं, फिर रिजवान ने कहा इस पर रिव्यू लूं या नहीं, इस पर जाम्पा ने कह दिया कि हां बिल्कुल रिव्यू लेना चाहिए। रिजवान ने रिव्यू लिया जाम्पा नॉटआउट निकले। यह सब देखकर कमेंटेटर्स भी ठहाके लगा रहे थे।

उस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 153 रन था बाद में ऑस्ट्रेलियाई टीम 163 रनों पर ऑलआउट हो गई। जाम्पा उस समय 10 रन बनाकर खेल रहे थे, अंत में वह 18 रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान ने जवाब में दमदार शुरुआत भी की सैम अयूब और अब्दुल्ला शफीक ने मिलकर पाकिस्तान को बेहतरीन शुरुआत दिलाते हुए जीत की ओर कदम बढ़ाए।

About rishi pandit

Check Also

रिवर प्लेट में फिर से शामिल हो सकते हैं कोलंबियाई मिडफील्डर जुआन फर्नांडो क्विंटेरो

ब्यूनस आयर्स कोलंबिया के अंतरराष्ट्रीय मिडफील्डर जुआन फर्नांडो क्विंटेरो अर्जेंटीना के प्रतिद्वंद्वी क्लब रेसिंग से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *