Thursday , November 21 2024
Breaking News

Satna: न्यायिक अधिकारी एवं कर्मचारियों को साइबर सुरक्षा का प्रशिक्षण आज से


सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिला स्थापना सतना में पदस्थ समस्त न्यायिक अधिकारीगण एवं तृतीय श्रेणी कर्मचारियों को सायबर सुरक्षा का प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के आदेशानुसार 9 नवम्बर को प्रातः 10.30 से दोपहर 1.30 बजे तक तथा दोपहर 2.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक दो पालियों में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सतना के सभागार में ई दक्ष केन्द्र कलेक्ट्रेट के ट्रेनर सतीश पाण्डेय जिला स्थापना सतना के समस्त न्यायाधीशगणों को प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। इसी प्रकार तृतीय श्रेणी के कर्मचारियों के लिए 13, 20, 27 नवम्बर तथा 11 और 18 दिसंबर को ई दक्ष केन्द्र कलेक्ट्रेट सतना में ट्रेनर सतीश पाण्डेय द्वारा 30-30 कर्मचारियों के बैच में प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे और दोपहर 2.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक दो पालियों में साइबर सुरक्षा संबंधी प्रशिक्षण दिया जायेगा।

नेशनल अप्रेन्टिसशिप मेला 11 नवम्बर को

शासकीय आईटीआई प्राचार्य ने बताया कि कौशल विकास संचालनालय, मध्यप्रदेश के तत्वाधान में प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेन्टिसशिप मेला 11 नवम्बर को प्रातः 10 बजे शासकीय आईटीआई सतना में किया जायेगा। जिसमें महिला एवं पुरूष बेरोजगार आवेदक जो निर्धारित योग्यता पूरी करते हैं, अपने मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर अपनी योग्यता अनुसार रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। रोजगार मेले में कंपनी एमआरएफ टायर, वीबी कमर्शियल व्हीकल लिमिटेड टाटा मोटर्स, आर्म्स गु्रप एवं कंपनी स्पंदना ग्रुप, ऑटोमोबाइल्स सेक्टर अहमदाबाद इंफीनिटी कैरियर सोल्यूशन जॉब प्लेसमेंट कंपनी एवं श्रीनिवास सर्विस एलआईसी सतना में जॉब के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं, डिप्लोमा, ग्रेजुएट, आईटीआई एनसीवीटी एवं एससीवीटी उत्तीर्ण पुरूष एवं महिला अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं।

चोरहटा के समस्त फीडरों की सप्लाई आज दोपहर 1 बजे से दोपहर 3 बजे तक बंद रहेगी

म.प्र.पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड सतना के कार्यपालन अभियंता पंकज द्विवेदी ने बताया कि 9 नवम्बर को 132 केव्ही उपकेन्द्र अमरपाटन में साइड वाई फेज डिक्स रिप्लेसमेंट कार्य हेतु मेंटीनेंस किये जाने का प्रावधान बनाया गया है। जिसमें 33 केव्ही सतना फीडर को ऊर्जित करने वाले 33/11 केव्ही उपकेन्द्र चोरहटा से निकलने वाले समस्त 11 केव्ही फीडरों की सप्लाई दोपहर 1 बजे से दोपहर 3 बजे तक बंद रहेगी।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: भगवान बिरसा मुंडा की जयंती कल, PM मोदी वर्चुअली संबोधित करेंगे, CM यादव भी कार्यक्रम में जाएंगे

शहडोल,भास्कर हिंदी न्यूज़/ भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर शुक्रवार 15 नवंबर को आयोजित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *