Thursday , November 21 2024
Breaking News

फॉर्म के साथ अब खोया आत्मविश्वास, केएल राहुल ये कैसे अजीबोगरीब तरीके से हुए आउट?

नई दिल्ली
इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच दो अनाधिकारिक टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला मेलबर्न में खेला जा रहा है। आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को ध्यान में रखते हुए केएल राहुल और ध्रुव जुरेल को सीरीज के दूसरे मैच में मौका दिया गया था। ध्रुव जुरेल ने तो पहली पारी में 80 रन बनाकर खदको ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में ढाल लिया है, मगर केएल राहुल का फ्लॉप शो जारी है। केएल राहुल पहली पारी के बाद दूसरी इनिंग में भी बुरी तरह फेल हुए हैं। उनके इस निराशाजनक प्रदर्शन ने इंडिया ए के साथ टीम इंडिया के मैनेजमेंट को भी मुश्किल में डाल दिया है।

ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ केएल राहुल दूसरी पारी बेहद ही खराब तरीके से आउट हुए। उनको देखकर लग रहा है कि ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद फॉर्म के साथ उनके आत्मविश्वास में भी कमी देखने को मिल रही है। केएल राहुल स्पिनर रोच्चिचोली की गेंद को लेग साइड में छोड़ना चाहते थे, मगर वह गेंद की लाइन को सही से पिक नहीं कर पाए। गेंद उनके दोनों पैरों के बीच से होते हुए विकेट पर जा लगी। ऐसे आपने किसी बल्लेबाज को बहुत ही कम बार आउट होते देखा होगा।

बात मुकाबले की करें तो, टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने पहली पारी में मात्र 161 रन बनाए। इन 161 में से 80 रन तो ध्रुव जुरेल के थे। जुरेल के अलावा पहली पारी में कोई बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा तक नहीं छू पाया। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 223 रन बनाकर 62 रनों की बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में भारत इस लीड को तो खत्म करने में कामयाब रहा, मगर खबर लिखे जाने तक आधी टीम पवेलियन लौट चुके है।

About rishi pandit

Check Also

कोहली पर ऑस्ट्रेलिया में खेलने का दबाव भारत की तुलना में कम होगा : मार्क वॉ

नई दिल्ली ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज मार्क वॉ ने कहा कि विराट कोहली पर ऑस्ट्रेलिया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *