Saturday , October 26 2024
Breaking News

Satna: कलेक्टर एवं एसपी ने किया चित्रकूट के कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण


सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के 26 एवं 27 अक्टूबर को सतना जिले के चित्रकूट भ्रमण के दृष्टिगत कलेक्टर अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने शुक्रवार को अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री जी के निर्धारित कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा एवं व्यवस्था की दृष्टि से की जाने वाली तैयारियो के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर श्री वर्मा ने पुलिस अधीक्षक श्री गुप्ता एवं अधिकारियों के साथ आरोग्य धाम स्थित हेलीपैड, राघव प्रयाग घाट में हो रही अंतर्राष्ट्रीय रामलीला के समापन स्थल, कामतानाथ मंदिर, रामनाथ आश्रम शाला पीली कोठी सहित संबंधित स्थलों एवं मार्गों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत सुश्री संजना जैन, अपर कलेक्टर स्वप्निल वानखडे, नगर निगम आयुक्त शेर सिंह मीना, एडिशनल एसपी विक्रम सिंह, अधीक्षण यंत्री पीके मिश्रा, एसडीएम जितेन्द्र वर्मा सहित संबंधित जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

सतना के कार्यक्रमों में सुरक्षा व्यवस्था हेतु कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 26 एवं 27 अक्टूबर को चित्रकूट, जिला सतना के प्रवास के दौरान सतना शहर में आयोजित कार्यक्रमों में सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से प्रशासनिक व्यवस्था बनाये रखने हेतु कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट सतना अनुराग वर्मा द्वारा कानून और व्यवस्था कायम रखने कार्यपालिक मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किये गये हैं।
कलेक्टर द्वारा जारी आदेशानुसार एसडीएम सुधीर बेक को आगमन एवं प्रस्थान स्थल, मेडीकल कॉलेज हेलीपैड सतना पर तैनात रहेंगे। कार्यक्रम स्थल सरस्वती विद्यापीठ में एसडीएम राहुल सिलाडिया, नायब तहसीलदार मझगवां सौरभ मिश्रा, नायब तहसीलदार राजेश सिंह, अधीक्षक भू-अभिलेख मुन्ना लाल तिवारी को कार्यपालिक मजिस्ट्रेट बनाया गया है। एसडीएम लक्ष्यराम जांगडे को कार्यक्रम स्थल सरदार वल्लभ भाई पटेल ट्रस्ट जेल रोड सतना के सेक्टर प्रभारी होंगे। सेक्टर डयूटी के रूप में प्रभारी नायब तहसीलदार नागौद यादवेन्द्रमणि त्रिपाठी, अनुविभागीय अधिकारी जल निगम सुश्री साक्षी सिंह, प्रभारी तहसीलदार सुजीत नागेश, नायब तहसीलदार वीरेन्द्र सिंह, श्रीमती निधि राजपूत, सीईओ उचेहरा सुश्री प्रभा टेकाम निर्धारित कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित रहकर दायित्वों का निर्वहन करेंगे। सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रतिमा कार्यक्रम स्थल पर सेक्टर डयूटी में मुख्य कार्यपालन अधिकारी रामपुर बघेलान प्रदीप दुबे, नागौद अशोक मिश्रा, सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख लालमणि पाण्डेय निर्धारित कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित रहकर दायित्वों का निर्वहन करेंगे। इसी प्रकार कार्यक्रम स्थल सरदार वल्लभ भाई पटेल ट्रस्ट जेल रोड सतना मंच स्थल के लिए एसडीएम राहुल सिलाडिया एवं नायब तहसीलदार रघुराजनगर सौरभ मिश्रा तथा कार्यक्रम स्थल सर्किट हाउस/सेफ हाउस के लिए नायब तहसीलदार सिंहपुर राजेन्द्र प्रसाद मांझी निर्धारित कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित रहकर दायित्वों का निर्वहन करेंगे।
सम्पूर्ण व्यवस्था के लिए एसडीएम राहुल सिलाडिया मो0 9329307002 कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के साथ समन्वय स्थापित करेंगे। कार्यक्रम स्थल सरस्वती विद्यापीठ में होने वाले सम्पूर्ण कानून व्यवस्था का प्रभारी अधिकारी आयुक्त नगर निगम शेर सिंह मीना होंगे। कार्यक्रम स्थल सरदार वल्लभ भाई पटेल ट्रस्ट जेल रोड सतना की संपूर्ण व्यवस्था के प्रभारी अधिकारी अपर कलेक्टर एवं अपर जिला मजिस्ट्रेट स्वप्निल वानखडे मो. 9407020000 होंगे।

मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों में व्यवस्था संबंधी अधिकारियों को सौंपे गये दायित्व

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के 26 एवं 27 अक्टूबर को चित्रकूट एवं सतना में प्रवास के दौरान आयोजित कार्यक्रमों में सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से प्रशासनिक व्यवस्था बनाये रखने हेतु कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट सतना अनुराग वर्मा द्वारा विभिन्न जिला अधिकारियों को दायित्व सौंपे हैं।
जारी आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता यातायात व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था एवं कारकेड व्यवस्था के प्रभारी अधिकारी होंगे। वनमण्डलाधिकारी मयंक चांदीवाल हेलीपैड आरोग्य धाम परिसर चित्रकूट एवं मेडीकल कॉलेज हेलीपैड सतना पर सुरक्षा की दृष्टि से जंगली जानवर, पशु एवं पक्षियों के विचरण पर रोक लगाये जाने संबंधी व्यवस्थायें करेंगे आयुक्त नगर निगम सतना शेर सिंह मीणा सतना के कार्यक्रम स्थलों पर साफ-सफाई, फायर ब्रिगेड सेफ्टी, रोड मार्किंग, आवारा पशुओं की रोकथाम, डिसेनेटाईजेशन, फोगिंग एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी चित्रकूट विशाल सिंह चित्रकूट के कार्यक्रम स्थलों पर इसी प्रकार की सम्पूर्ण व्यवस्था करेंगे। संपूर्ण व्यवस्था के प्रभारी अधिकारी अपर कलेक्टर एवं अपर जिला मजिस्ट्रेट स्वप्निल वानखडे मो. 9407020000 होंगे।
जिला आबकारी अधिकारी सुश्री विभा मरकाम को व्हीआईपी विमान चालक दल के रूकने एवं खान-पान एवं व्हीआईपी हेलीकॉप्टर में रखी जाने वाली भोजन सामग्री की सम्पूर्ण व्यवस्था, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एलके तिवारी और सिविल सर्जन मनोज शुक्ला को स्वास्थ्य संबंधित समस्त व्यवस्था का दायित्व सौपा गया। अधीक्षण यंत्री म.प्र.वि.वि.कं.लि. पीके मिश्रा एवं लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री बीआर सिंह को आगमन स्थल एवं कार्यक्रम स्थल पर आवश्यक विद्युत व्यवस्था एवं व्हीआईपी आगमन/आवागमन मार्ग पर लोक निर्माण विभाग अंतर्गत आने वाले मार्गां का संधारण एवं उचित बैरीकेटिंग की व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे। कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी शरद सिंह को कार्यक्रम स्थल पर पेयजल की सम्पूर्ण व्यवस्था, जनसम्पर्क अधिकारी राजेश सिंह को जनसम्पर्क का कार्य सौंपा गया है। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अनुराग वर्मा ने कहा है कि सभी अधिकारी 26 एवं 27 अक्टूबर को कार्यक्रम समाप्ति तक सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही मौके की स्थिति से अपर कलेटक्टर एवं अपर जिला मजिस्ट्रेट सतना को समय-समय पर अवगत करायेंगे।

About rishi pandit

Check Also

Satna: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज चित्रकूट आयेंगे

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सतना जिले के दो दिवसीय प्रवास के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *