- सिंचाई के लिए कुएं की मोटर लाने जा रहे थे इंदौर
- मवेशी को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हो गई
- हादसा रुठियाई गांव राष्ट्रीय राजमार्ग-46 के पास हुआ
गुना। गुना से इंदौर की ओर जा रही कार गुरुवार देर रात पुलिया से टकराकर खाई में गिर गई। इस हादसे में जीप में सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग-46 पर रुठियाई गांव के समीप हुआ। मृतकों में एक गुना और दो अशोकनगर जिले के रहने वाले थे।
गुना के कस्तूरबा नगर निवासी रोहित श्रीवास्तव गुरुवार की रात अपने खेत की सिंचाई के लिए कुएं की मोटर लेने कार से इंदौर जा रहे थे। उनके साथ अशोकनगर जिले के थाना शाढ़ौरा क्षेत्र स्थित ग्राम हिनोतिया बघेल निवासी लखन शर्मा, अज्जू उर्फ अजय चिढ़ार और छोटू जीप में सवार थे।
रात 12 बजे कार गुना जिले की रुठियाई पुलिस चौकी क्षेत्र में मवेशी को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हो गई। कार सड़क किनारे एक पुलिया से टकराने के बाद खाई में गिर गई। इस हादसे में रोहित, लखन और अजय की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं छोटू को गंभीर चोटे आई हैं।