सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ समासेवी अशोक यादव का हरिद्वार में बीती रात ह्रदय गति रुकने के कारण देवलोक गमन हो गया। जैसे ही अशोक यादव के निधन की खबर शहर वासियों को जैसे ही मिली शोक की लहर व्याप्त हो गयी। मृदुभाषी आशोक यादव के निधन की खबर मिलते ही हर चाहने वाले उनके निज निवास पहुंच कर शोक श्रध्दांजलि अर्पित की गई। ज्ञात हो कि अशोक यादव भाजपा नेता विनोद यादव के बड़े भाई थे। स्व.अशोक यादव रेलवे में रहते लोगों की हर प्रकार की मदद में हमेशा आगे रहते थे। जैसे ही रेलवे विभाग के लोगों को अशोक यादव के निधन की खबर मिले सभी ने घर पहुंच कर शोक श्रध्दांजलि अर्पित की। अशोक यादव का अंतिम संस्कार तारादेवी मुक्ति धाम में किया गया।
अशोक यादव का निधन अपूर्तिनीय क्षति : सुरेंद्र शर्मा
जदयू राष्ट्रीय समिति के पूर्व सदस्य अधिवक्ता सुरेंद्र शर्मा ने रिटायर्ड रेल कर्मचारी नेता रहे समाजसेवी अशोक यादव के निधन पर शोक श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उन्होंने लम्बे समय तक रेलवे में (रेल कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारी) के रूप में रह कर सेवा की, रेल क्षेत्र में मै स्वयं रेल मजदूर यूनियन अध्यक्ष के रूप में सक्रिय रहता था इसलिए उनके इस क्षेत्र में दिये गये योगदान व अन्य गतिविधियों से अच्छी तरह से वाकिफ भी हूं निश्चित ही हमने एक मिलनसार नेक इंसान खो दिया,ईश्वर आत्मा को शांति दे यही प्रार्थना है।
Tags #bhaskarhindinews #bhaskarhindinews.com #bhaskarhindinewsddalhi #bhaskarhindinewsindia #bhaskarhindinewsmp #bhaskarhindinewsmumbai #satna #satnamp #satnampnews #satnanews #satnavindhya #satnavindhyanews #satnavindhyanewsmp
Check Also
Satna: 50वां उस्ताद अलाउद्दीन खां समारोह 8 से 10 अक्टूबर को मैहर में, प्रदेश व देश के लब्धप्रतिष्ठित कलाकार अर्पित करेंगे स्वरांजलि
सतना/भोपाल,भास्कर हिंदी न्यूज़/ मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति विभाग द्वारा उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी …