Thursday , September 19 2024
Breaking News

Satna: हाइवे पर पीछा कर पुलिस ने पकड़ी नशीली कफ सीरप

  • इनोवा कार से रीवा की ओर ले जा रहे थे आरोपी
  • दो टायर फटने के बाद भी दौड़ाते रहे कार
  • अंततः गाड़ी खड़ी कर चालक फरार, 14 पेटी सिरप के साथ एक गिरफ्तार

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ मैहर- रीवा नेशनल हाईवे में देर रात पुलिस ने नशीली कफ सिरप के सौदागरों को पीछा कर भारी मात्रा में कोरेक्स पकड़ी है। आरोपियों ने पुलिस का वाहन देखकर अंधाधुंध गाड़ी को दौड़ा दिया जिसके कारण टायर फट गए। इसके बाद भी हवा की रफ्तार से वाहन दौड़ते रहे लेकिन जब पुलिस ने पीछा नहीं छोड़ा तो चालक कठहा गांव के अंदर गाड़ी छोड़कर भाग निकला। जबकि दूसरा 14 पेटी कफ सिरप के साथ दबोच लिया गया।
मैहर पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि इनोवा कार क्रमांक एमपी 19 सीबी 4264 से दो आरोपी नशीली कफ सिरप ले कर रीवा की ओर जा रहे हैं। मुखबिर की सूचना के आधार पर अमरपाटन थाना पुलिस ने गाड़ी का पीछा किया। कार के टायर फटने के बाद भी आरोपी चालक कठहा तक कार दौड़ाते हुए ले गया। जैसे ही पुलिस ने ओवर टेक कर रोक लिया तब आरोपी चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला जबकि दूसरा पुलिस के हत्थे चढ़ गया। अमरपाटन थाना प्रभारी केपी त्रिपाठी ने बताया कि गिरफ्तार किया गया आरोपी रजनीश कुशवाहा पिता रामखेलावन 26 वर्ष निवासी भैंस रहा थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी है जबकि फरार होने वाले युवक का नाम रमेश जायसवाल पिता भूरा निवासी रामपुर नैकिन जिला सीधी है।

मैहर से गुजरे थे आरोपी

बताया जाता है कि दोनों आरोपी लग्जरी कार से मैहर होते हुए अमरपाटन के रास्ते से रीवा की ओर जा रहे थे। तभी पुलिस को 14 पेटी नशीली कफ सिरप ले जाए जाने की सूचना मिली और पुलिस ने सूचना को गंभीरता से लेकर जब पीछा किया तो 3 लाख दो हजार रुपए कीमत की नशीली कफ सिरप बरामद हुई। फिलहाल पुलिस अब इस बात का पता लग रही है कि यह सिर्फ कहां से लाई गई थी। इसके अलावा यह भी पता कर रही है कि यह सिरप कहा पर सप्लाई की जानी थी।

About rishi pandit

Check Also

Satna: विदाई के दौरान भावुक हुए भक्त, लगाया जयकारा, गणपति बप्पा मोरया..अगले बरस तू जल्दी आ…

पंडालों से जलाशयों तक गूंजते रहे विघ्नहर्ता के जयकारे सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ गणपति बप्पा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *