Thursday , September 19 2024
Breaking News

राजस्थान-बांसवाड़ा में परमाणु संयंत्र बनाएगा NPCIL-NTPC, परमाणु ऊर्जा विभाग ने दी संयुक्त उद्यम को मंजूरी

जयपुर.

परमाणु ऊर्जा विभाग ने 'अनुशक्ति विद्युत निगम लिमिटेड (ASHVINI)' नामक इस संयुक्त उपक्रम को स्वीकृति देने वाले दस्तावेज NPCIL और NTPC के शीर्ष अधिकारियों को सौंपे, ऐसा एक आधिकारिक बयान में कहा गया है। इस स्वीकृति के साथ, ASHVINI को भारत में परमाणु ऊर्जा संयंत्रों के निर्माण, स्वामित्व और संचालन की अनुमति मिल गई है, जो मौजूदा कानूनी ढांचे के अनुसार काम करेगा।

NPCIL के बयान के अनुसार, ASHVINI NPCIL की सहायक कंपनी होगी, जिसमें NPCIL की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी। माही बांसवाड़ा परियोजना के 4×700 मेगावाट के प्रेसराइज्ड हेवी वाटर रिएक्टर्स (PHWR) का निर्माण ASHVINI द्वारा किया जाएगा। यह संयुक्त उपक्रम वित्तीय और विशेषज्ञता के मामले में संसाधनों के समन्वय का मार्ग प्रशस्त करेगा, जिससे देश में परमाणु ऊर्जा क्षमता के तीव्र विस्तार के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकेगा, खासकर 2070 तक नेट ज़ीरो के लक्ष्य को पूरा करने के लिए। भारत ने 2031-32 तक 22,800 मेगावाट परमाणु ऊर्जा क्षमता हासिल करने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है, जो वर्तमान में 8,180 मेगावाट है।

About rishi pandit

Check Also

बिहार-वैशाली में अचानक 135 स्कूल बंद, घरों में बाढ़ का पानी भरने पर डीएम का ऑर्डर

वैशाली. वैशाली जिले में बाढ़ अपना कहर बरपाती नजर आ रही है। कई प्रखंडों में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *