सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिला रोजगार कार्यालय एवं शासकीय आईटीआई सतना के सहयोग से शासकीय आईटीआई कॉलेज बिरला रोड सतना में 28 अगस्त को प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक एक दिवसीय प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जायेगा। जिसमें महिला एवं पुरूश बेरोजगार आवेदक जो निर्धारित योग्यता पूरी करते हैं, अपने मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर अपनी योग्यता अनुसार रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। रोजगार मेले में पुणे की भारत वायर कंपनी और महाराश्ट्र की डुरो कंपनी में मशीन आपरेटर के पद के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं/12वीं पास एवं मैकेनिकल ट्रेड से आईटीआई डिप्लोमा धारी अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है। इसी प्रकार नौकरीफाई डॉट कॉम में डिप्टी ब्रांच मैनेजर, असिसटेंट मैनेजर, रिलेशनशिप मैनेजर एवं लोन आफीसर बैंक पद के लिए योग्यता स्नातक या उससे अधिक योग्यताधारी उम्र 32 वर्श तथा एलआईसी सतना में एजेण्ट (महिला) पद के लिए योग्यता 12वीं पास, उम्र 18 से 35 वर्श की महिलायें निर्धारित प्रपत्रों के साथ उपस्थित होकर रोजगार प्राप्त करने के प्रयास कर सकते हैं।
भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं के समाधान हेतु आउटरीच रैली 29 अगस्त को
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी द्वारा बताया गया कि सतना एवं मैहर जिलों की वीर नारियों/पूर्व सैनिकों के परिवारजनों की समस्याओं के समाधान के लिए स्टेशन सेल जबलपुर द्वारा 29 अगस्त को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक पन्ना नाका पूजा अस्पताल के पास साई पैलेस में आउटरीच रैली का आयोजन किया गया है। रैली में निःशुल्क चिकित्सीय जाँच एवं दस्तावेजीकरण संबंधी समस्याओं का निराकरण किया जायेगा।
जिला पशु कल्याण समिति की बैठक 29 को
कलेक्टर अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में जिला पशु कल्याण समिति/जिला गौपालन एवं पशुधन संवर्धन समिति/जिला पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक 29 अगस्त को दोपहर 1 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है।
4 लाख की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत
म.प्र. राजस्व विभाग के संशोधित प्रावधानानुसार राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रघुराजनगर (ग्रामीण) राहुल सिलाडिया द्वारा सर्पदंश से मृत्यु होने पर 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। जारी आदेशानुसार निवासी अवधेन्द्र सागर कोठी रामभान दहायत के पुत्र की सर्पदंश से मृत्यु होने पर 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
ग्राम बैहार में स्वास्थ्य योजनाओं का शिविर आज
पीएम जनमन योजना के तहत विशेष शिविर का आयोजन
भारत सरकार जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा वीसी में दिये गये निर्देशानुसार पीएम जनमन योजना में 23 अगस्त से 1 सितम्बर 2024 तक मैहर जिले के ग्राम बैहार ग्राम पंचायत सेमरा विकासखण्ड मैहर एवं ग्राम सेहरूआ नम्बर-2 ग्राम पंचायत सिलपरी विकासखण्ड अमरपाटन में चिन्हित बैगा (पीवीटीजी) ग्रामों में विशेश शिविर लगाये जाकर प्रधानमंत्री जनमन कार्यकम (जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान) अंतर्गत कियान्वयन की जा रही योजनाओं की जानकारी से पीवीटीजी समुदाय को जागरूक/अवगत कराने के लिए प्रचार-प्रसार के निर्देश दिये गये हैं।
जनजातीय कार्य विभाग मैहर द्वारा क्रियान्वयन की जा रही विभिन्न विभागीय योजनाओं का समस्त ग्रामों में शत प्रतिशत सेचुरेशन करने के लिए विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारियों को दायित्व सौपे गये हैं। सभी नोडल अधिकारी अपने विभाग की योजनाओं की चिन्हित पीवीटीजी ग्रामों में पीएम जनमन योजनाओं का शत-प्रतिशत सेचुरेशन करने के लिये निर्देशित किया गया हैं। जिसमें 27 एवं 28 अगस्त को आयुश्मान कार्ड, पीएम सुरक्षित मातृत्व अभियान, पीएम राश्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम तथा सिकल सेल मिशन, 29 अगस्त को बहुउद्देशीय केन्द्र जनजातीय कार्य विभाग, 30 अगस्त को आधारकार्ड, 31 अगस्त को पशुपालन एवं डेयरी तथा 1 सितंबर 2024 को समग्र शिक्षा के विशेश शिविर आयोजित किये गये है।