Sunday , June 2 2024
Breaking News

बांटने गया था दूध, निगल गई मौत…

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज। …उसे क्या पता था कि आज जहां वह दूध बांटने जा रहा है, मौत उसके इंतजार में खड़ी है और अब वह जिंदा वापस नहीं लौट पायेगा। सिविल लाइन थानान्तर्गत सोमवार की दोपहर सड़क हादसे में एक दूध बांटने वाले की मृत्यु हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक सभापुर थाना अंतर्गत ग्राम अमिरती निवासी बीरबल यादव शहर के कई घरों में दूध बेचकर अपनी रोजी रोटी चलाता है। रोज की तरह वह सोमवार को भी अमिरती से दूध लेकर सतना आया और दूध देकर दोपहर करीब 2 बजे अपने गांव जाने के लिए निकला। इस बीच सिविल लाइन के पास तेज रफ्तार कार क्रमांक सी.एच.8693 ने सामने से जोरदार ठोकर मार दी। भिड़ंत इतनी जबर्दस्त हुई कि मोटर साइकल सवार बीरबल कार की बोनट पर जा गिरा और देखते ही देखते उसके प्राण पखेरू उड़ गये। बताया जाता है कि इस हादसे में कार के चालक को भी चोट आई है। हादसे के बाद सिविललाइन पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। मृतक के परिजन भी घटना की खबर लगते ही सतना पहुंच गये। घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना के बाद गांव में भी मातम पसरा हुआ है।

About rishi pandit

Check Also

Satna: कलेक्टर और एसपी ने समर कैंप में पहुंचकर बढ़ाया प्रतिभागियों का उत्साह, समर कैंप का हुआ समापन

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ शासकीय स्कूलों के समर कैंप का समापन कलेक्टर अनुराग वर्मा और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *