सतना, भास्कर हिंदी न्यूज। चित्रकूट के नयागांव थानान्तर्गत सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में 5 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई और तकरीबन डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गये। हासिल जानकारी के मुताबिक फतेहपुर कोतवाली अंतर्गत ग्राम सराय हार गांव के लोग सोमवार को चित्रकूट दर्शन करने आये थे, और हादसे का शिकार हो गये। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
नदी के पास मोड़ पर हुआ हादसा
बताया गया है कि चित्रकूट दर्शन के बाद श्रदधालु ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर नयागांव थाना क्षेत्र के सती अनुसुइया मंदिर रोड पर जा रहे थे। इस बीच नदी के पास मोड़ पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। ट्राली पलटते ही मौके पर चीख पुकार मच गई। घटना की जानकारी के लगते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और ट्राली मे फंसे लोगों को किसी तरह बाहर निकाला। तब तक तीन महिला श्रद्धालुओं ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि दो श्रद्धालुओं की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही सांस टूट गई।
सात की हालत गंभीर
इस दर्दनाक हादसे में तकरीबन डेढ़ दर्जन श्रद्धालु घायल हो गये। जिनमें सात लोगों की हालत गंभीर बताई गयी है। घायल श्रदधालुओं का इलाज चल रहा है। घटना की खबर लगते ही नयागांव थाने का पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा और घायल श्रद्धालुओं को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की।