Friday , July 5 2024
Breaking News

मुख्यमंत्री श्री चौहान करेंगे 3300 करोड़ रुपए की योजनाओं का क्रियान्वयन

जिले की सभी नगरीय निकायों में मिशन नगरोदय कार्यक्रम शुक्रवार को

 

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मिशन नगरोदय के तहत लगभग 3300 करोड़ रुपए की लागत की विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं में हितलाभ वितरण और नगरीय अधोसंरचनाओं का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे। राज्य के नगरीय क्षेत्रों में अधोसंरचना विकास को गति देने तथा हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ नागरिकों को पहुँचाने के उद्देश्य से प्रदेश में मिशन नगरोदय कार्यक्रम का आयोजन 12 मार्च को दोपहर 2 बजे से 4.30 बजे तक सभी 407 नगरीय निकायों में किया जा रहा है। कार्यक्रम को नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह भी संबोधित करेंगे।

मिशन नगरोदय कार्यक्रम में आगामी 5 वर्ष के रोड मैप की जानकारी दी जायेगी। मिशन नगरोदय कार्यक्रम में 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत नगरीय निकायों के विकास कार्यों के लिए लगभग 809 करोड़ 50 लाख रुपए की राशि दी जाएगी। मिशन के अंतर्गत 12 मार्च को मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना फेस 3 के अंतर्गत अमृत योजनाए स्मार्ट सिटी और निकाय मद के अन्य अधोसंरचनात्मक विकास कार्यक्रमों का भूमि-पूजन और शिलान्यास भी किया जाएगा। मुख्यमंत्री अधोसंरचना अंतर्गत लगभग 500 करोड़ रुपए के कार्यों का शिलान्यास होगा। नगरीय क्षेत्रों में सड़कों की मरम्मत एवं निर्माण के लिए 100 करोड़ रुपए की अतिरिक्त राशि जारी की जाएगी।

राज्यमंत्री रामनगर से राज्य स्तरीय कार्यक्रम में होंगे शामिल

प्रदेश के पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल 12 मार्च को दोपहर 2:20 बजे रामनगर नगर परिषद के नगरोदय कार्यक्रम से मुख्यमंत्री श्री चौहान के राज्य स्तरीय नगरोदय कार्यक्रम से जुड़ेंगे। राज्यमंत्री के निर्धारित कार्यक्रमाुनसार जिले के भ्रमण के दौरान 12 मार्च को दोपहर 1 बजे नगर परिषद अमरपाटन के अंतर्गत पुराने बस स्टैण्ड में सब्जी मंडी स्थल का भूमि पूजन करेंगे तथा नगर परिषद अमरपाटन के नगरोदय कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात 2 बजे रामनगर के लिये प्रस्थान करेंगें। राज्यमंत्री श्री पटेल अपरान्ह 2:20 बजे रामनगर पहुंचकर नगरीय विकास के विभिन्न कार्यों का भूमि-पूजन करेंगे और मुख्यमंत्री जी के वर्चुअल कार्यक्रम नगरोदय अभियान में शामिल होंगे।

नगर निगम का नगरोदय कार्यक्रम टाउन हाल में

शहरी क्षेत्र के पात्र हितग्राहियों को शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने प्रदेशव्यापी नगरोदय अभियान के तहत नगर निगम सतना का नगरोदय कार्यक्रम 12 मार्च को दोपहर 2 बजे से टाउन हाल सेमरिया चैक सतना में आयोजित किया जायेगा।

About rishi pandit

Check Also

संक्रमण की चेन को तोड़ने संवाद को बनाया प्रमुख अस्त्र, काउंसलर की भूमिका निभाई मुख्यमंत्री ने

“अभिनव पहल”   सतना/भोपाल, भास्कर हिंदी न्यूज़/ महामारी के दौर में प्रदेश में ही नहीं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *