सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में गुरूवार को संपन्न जिला स्तरीय समिति की बैठक में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय चित्रकूट और आदिवासी कन्या शिक्षा परिसर सोहावल की शैक्षणिक सत्र 2024-25 की वार्षिक कार्य योजना पर चर्चा की गई। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत सुश्री संजना जैन, जिला संयोजक आदिम जाति अविनाश पाण्डेय, कार्यपालन यंत्री पीआईयू श्री सिद्दकी, प्राचार्य भूपेन्द्र सिंह भी उपस्थित थे।
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय चित्रकूट की वार्षिक कार्य योजना में बताया गया कि वर्ष 2024-25 में छात्र-छात्राओं की स्वीकृत सीट 480 के विरूद्ध 276 नवीनीकरण के छात्र-छात्रायें प्रवेशित है। शेष रिक्त 204 सीटों पर नवीन छात्र-छात्राओं का प्रवेश दिया जा रहा है। अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को पुस्तक, स्टेशनरी, गणवेश, ब्लैजर क्रय करने के संबंध में विद्यालय प्राचार्य द्वारा अब तक निविदा आदि की तैयारी नहीं करने पर कलेक्टर नाराजगी प्रकट की। आवासीय विद्यालय में बिस्तर, थाली, गिलास, बर्तन आदि क्रय करने के संबंध में कलेक्टर ने एस्टीमेंट के साथ नस्ती प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। वाटर कूलर, आरओ, सीसीटीवी कैमरे आदि क्रय के लिए कलेक्टर ने क्रय नियमों और मार्गदर्शी निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिये।
आदिवासी कन्या शिक्षा परिसर सोहावल के प्राचार्य ने बताया कि आवासीय विद्यालय में वर्ष 2024-25 में कक्षा 6 से 11वीं तक की छात्रायें अध्ययनरत हैं। वर्ष 2024-25 में छात्राओं की स्वीकृत सीट 266 के विरूद्ध 69 नवीनीकरण छात्रायें प्रवेशित हैं। शेष रिक्त 196 सीटों पर नवीन छात्राओं को प्रवेश दिया जा रहा है। आवासीय विद्यालय में आवश्यक सामग्री क्रय करने तथा शैक्षणिक कार्य के लिए नियमित शिक्षकों की रिक्त सीटों के विरूद्ध अतिथि शिक्षक की नियुक्ति के संबंध में शासन के मार्गदर्शी निर्देशों का पालन कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। दोनों ही विद्यालय परिसर में फलदार पौधे रोपित करने के निर्देश भी दिये गये।
जिले में अब तक 227 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
जिले में इस वर्ष 1 जून से 25 जुलाई 2024 तक 227 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख सतना से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक जिले की सतना (रघुराजनगर) तहसील में 396.6 मि.मी., सोहावल (रघुराजनगर) में 143 मि.मी., बरौंधा (मझगवां) में 183 मि.मी, बिरसिंहपुर में 223 मि.मी., रामपुर बाघेलान में 100 मि.मी., नागौद में 249.9 मि.मी., जसो (नागौद) में 133.5 मि.मी. एवं उचेहरा में 387 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। जिले की औसत सामान्य वर्षा 891.7 मि.मी. है। गत वर्ष इस अवधि में 213.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई थी।
स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजन संबंधी बैठक 29 जुलाई को
कलेक्टर अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में 29 जुलाई 2024 को टीएल बैठक के पहले प्रातः 10ः30 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष सतना में स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजन की तैयारी के संबंध में बैठक आयोजित की गई है। बैठक में विभाग प्रमुख अधिकारियों को उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये हैं।
मासिक समीक्षा बैठक आज
मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी की अध्यक्षता में मैहर जिले की जिला स्तरीय त्रैमासिक बैठक 26 जुलाई को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई है। सभी विभागीय जिला और खण्ड स्तरीय अधिकारियों को बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये हैं।
अमदरा में आयोजित समस्या निवारण शिविर में 37 आवेदनों पर हुई सुनवाई
मैहर कलेक्टर एवं दण्डाधिकारी श्रीमती रानी बाटड के आदेशानुसार गुरूवार को ग्राम पंचायत अमदरा में राजस्व एवं अन्य विभागो से संबंधित शिकायतो का निराकरण करने के लिए शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर एसडीएम मैहर विकास सिंह, तहसीलदार जितेंद्र पटेल, नायब तहसीलदार सुनील दिवेदी, जनपद पंचायत के अधिकारी-कर्मचारी सहित सीएफटी टीम, सरपंच, सचिव, सहायक सचिव तथा ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
समस्या निवारण शिविर में मैहर एसडीएम ने अमदरा में आवेदकों की सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिये। शिविर में जल निकासी, पानी निर्माण, बीपीएल में नाम जोड़ने सहित 37 आवेदकों ने अपना आवेदन प्रस्तुत किया।