Friday , November 29 2024
Breaking News

छतरपुर मे चार प्रतिष्ठानों पर छापा, खादय सामग्री के लिए सैंपल

चंदला,भास्कर हिंदी न्यूज़/  कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के निर्देश पर मंगलवार को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीमों ने चार प्रतिष्ठानों पर छापामार कार्रवाई करके मिठाई के सैंपल लिए और यहां उपयोग हो रहे 10 घरेलू सिलिंडरों को जब्त किया है।

दोपहर के समय चंदला के बंशिया तिराहे पर स्थित कामतानाथ स्वीट हाउस पर प्रशासन की टीम ने छापामार कार्रवाई की। दुकान में रखे पेड़े व मिठाई के सैंपल लिए गए। वहीं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ऋषि शर्मा ने दुकान से चार घरेलू रसोई गैस सिलिंडर जब्त किए हैं।इसी तरह बस स्टैंड स्थित बदनाम पेड़ा मिष्ठान भंडार पर कार्यवाही की गई, इसके बाद श्रीजी रेस्टोरेंट, यति रेस्टोरेंट और महाप्रसाद दुबे के प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई करके करीब आधा दर्जन रसोई गैस सिलिंडर जब्त किए हैं।

खाद्य एवं औषधि विभाग के इंस्पेक्टर अमित वर्मा ने पेड़ा स्वीट हाउस से बेसन के लड्डुओं के सैंपल कलेक्ट किए हैं। बताया गया है कि ये सभी दुकानें बिना लाइसेंस लिए संचालित की जा रही थीं। अधिकारियों ने बताया कि दुकान संचालकों ने मिष्ठान भंडारों के संचालन के लिए निर्धारित फार्मेट पर कोई लाइसेंस नहीं लिए है, न किसी मिठाई में उसके उपयोग की अंतिम अवधि व कीमत की चिट लगाई है। जबकि विभाग के स्पष्ट निर्देश हैं कि मिठाई जब बनीं उसकी तारीख की चिट लगाना अनिवार्य है। इस कार्यवाही के दौरान नायब तहसीलदार रणमत सिंह, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ऋषि शर्मा, थाना प्रभारी चंदला मनोज गोयल, राजस्व निरीक्षक ओमप्रकाश गुप्ता, बछौन राजस्व निरीक्षक राजेन्द्र मिश्रा, पटवारी सुरेशचंद्र तिवारी व भरत कुशवाहा मौजूद थे।

About rishi pandit

Check Also

Damoh: कक्षा 11वीं के छात्र-छात्रा ने स्कूल में काटी हाथ की नस, खून की धार देखकर शिक्षकों के उड़े होश

दमोह/ दमोह जिले के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत सागर नाका चौकी के समीप आने वाले …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *