Saturday , June 1 2024
Breaking News

पेट्रोल के बढ़ते दामों से कांग्रेस आग बबूला,राज्य सभा सांसद के नेतृत्व में निकाली साइकल यात्रा

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज/ केंद्र में सत्तासीन भाजपा नीत मोदी सरकार द्वारा पेट्रोल,डीजल, रसोई गैस व अन्य खाद्य वस्तुओं के लगातार बढ़ते दामों से कांग्रेस में खासी नाराजगी है। पेट्रोलियम पदार्थों में मूल्यवृद्धि से आग बबूला जिला कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को शहर में राज्य सभा सांसद राजमणि पटेल के नेतृत्व में साइकल रैली निकाल कर अपना विरोध जताया।

पिछड़ा वर्ग कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में सुबह 11 बजे राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल के नेतृत्व में साइकिल यात्रा का आयोजन सर्किट हाउस से सेमरिया चौक तक किया गया। राज्य सभा सांसद एवं पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों की उपस्थिति से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नया जोश नजर आया। साइकल यात्रा के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

साइकल यात्रा के कार्यक्रम में पूर्व महापौर राजाराम त्रिपाठी, सईद अहमद, रविंद्र सिंह सेठी, पंडित गणेश त्रिवेदी, गेंदलाल भाई पटेल, गुलाब सोनी, राजदीप सिंह मोनू, डाली चौरसिया, रमाशंकर पटेल, जगदीश सेन, आरसी विश्वकर्मा, बरमेंद्र सिंह, शैलू पांडेय, राजेश कुशवाहा, मयंक वर्मा, शैलेंद्र तिवारी, राजेश विश्वकर्मा, रामपाल गुप्ता, बंटी साकेत, संतोष प्रजापति, गुंजन चौरसिया, ओपी गुप्ता, अनिल गुप्ता, प्रीतम कुशवाहा, रामनरेश विश्वकर्मा, धीरेंद्र सिंह बबलू, विजय रिझवानी, एडवोकेट ज्यासी पाल, बद्री नारायण कश्यप, केपी पाल, रविराज सिंह पप्पू, अजय सिंह, राघवेंद्र पयासी, यशवंत सिंह, दिलीप सिंह, गजेंद्र सिंह पिंटू, मुकेश विश्वकर्मा, कमलेश केवट, श्रीनाथ सिंह बबलू, देवेंद्र कुशवाहा, राजेश सिंह शिवम, अजीत कुमार सेन, कुलदीप पांडेय, सुशील प्रजापति, राज कुमार सोनी, सुमित कुशवाहा, पवन चौधरी, राज गुप्ता, सुशील प्रजापति व छोटू वर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकतार्ओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

जिला ट्रेड यूनियन कौंसिल भी मैदान में

बढ़ती मंहगाई के विरोध में जिला ट्रेड यूनियन कौंसिल ने भी सोमवार को साइकल यात्रा निकाल कर केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ अपना विरोध जताया। इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए टीयूसी महासचिव का.संजय सिंह तोमर ने कहा कि जिस निर्लज्जता के साथ केंद्र व राज्य सरकारें पेट्रोल डीजल और रसोई गैसों के कीमतों में रोजाना बढ़ोतरी कर रही है,उससे देश की जनता समझ तो रही है कि ये वही सरकार है जिसने सत्ता में आने के पहले देश मे नंगा नाच कर रहे थे।आज वो सारी नाटक मंडली इस महंगाई को जायज ठहराने में मस्त है,जबकि आज जब पेट्रोल का बेस प्राइज 33 रुपये 93 पैसा है सारे खर्च जोड़ने के बाबजूद तिगुना 66 रुपये से ज्यादा मुनाफा कमा रहे है इसलिए आज की तारीख में पेट्रोल 100 रुपये 49 पैसा हो चुका है।

साइकिल रैली शाम 5 से बजे पुष्करणी पार्क से प्रारंभ हुई और शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए वापस पुष्करणी पार्क में समाप्त हो गई। आज के विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रूप से टीयूसी के संरक्षक का. हरी प्रकाश गोस्वामी, अध्यक्ष का.टीपी पांडे,बीएसएनएलयू के महासचिव कॉ. योगेश शर्मा, सतना डिवीजन इन्शोरेंस एम्प्लाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष कॉ.धर्मेंद्र सिंह बघेल,एमपीएमएसआरयू के प्रादेशिक सचिव कॉ. वीरेंद्र सिंह रॉवल, मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग कर्म संघ के महासचिव का. प्रमेन्द्र गौतम, एमपीबीई के कॉ. राजीव उपाध्याय,पश्चिम मध्य रेलवे कर्मचारी यूनियन सतना के सचिव का. पुष्पेंद्र तिवारी,टीयूसीसी के का. सुनील सिंह कॉ. अरुण सिंह कॉ. विजय देव सेना,इंटक के शंकर सिंह तिवारी,एटक के कॉ. राम सरोज कुशवाहा, सीटू के कॉ. तेजप्रताप दुबे और मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन सतना इकाई के अध्यक्ष कॉ. परिवेश खरे, सचिव कॉ. आनद पांडे उपस्थिति रहे।

26 को सांसद को सौंपेगे फूल

जिला ट्रेड यूनियन कौंसिल ने तय किया है कि आगामी 26 फरबरी को शाम 5 बजे सतना टॉउन हाल में एकत्रित होकर सांसद गणेश सिंह को फूल के साथ ज्ञापन दिया जाएगा।

 

 

About rishi pandit

Check Also

संक्रमण की चेन को तोड़ने संवाद को बनाया प्रमुख अस्त्र, काउंसलर की भूमिका निभाई मुख्यमंत्री ने

“अभिनव पहल”   सतना/भोपाल, भास्कर हिंदी न्यूज़/ महामारी के दौर में प्रदेश में ही नहीं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *