Saturday , June 29 2024
Breaking News

Lok Sabha Election: 6 चरण में 2019 के मुकाबले 2024 में गिरा मतदान प्रतिशत, फिर भी ढाई करोड़ ज्यादा वोट पड़े

National election phase wise voters casted vote comparison between 2019 and 2024 lok sabha elections: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ 2019 के मुकाबले तीन चरणों में इस बार कम वोटिंग हुई थी। हालांकि, चौथे और पांचवें दौर में मतदान बढ़ गया। छठे चरण में आकर एक बार फिर मतदाताओं का कम रुझान दिखा। दिलचस्प है कि 2019 के मुकाबले 2024 में छह चरण तक ढाई करोड़ ज्यादा वोट पड़े हैं। सातवें चरण के अंतिम आंकड़े आना अभी बाकी है।

लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और अंतिम दौर का मतदान जारी है। इस चरण में आठ प्रदेशों की 57 सीटों पर वोटिंग हो रही है। 10 करोड़ से अधिक मतदाता चुनाव मैदान में उतरे 904 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। इसके साथ ही बीते ढाई महीने से चल रही चुनाव की प्रक्रिया अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच जाएगी और सभी को 4 जून का इंतजार रहेगा, जब नतीजे आएंगे। 

हालांकि, इस पूरे चुनाव में मत प्रतिशत चर्चा का प्रमुख विषय बना है। शुरुआत में विपक्ष ने चुनाव आयोग पर देरी से वोटिंग के आंकड़े देने का आरोप लगाया जिसका आयोग ने खंडन किया। वहीं सत्ता पक्ष का कहना है कि विपक्ष ने पहले ही हार मान ली है। इन तमाम आरोप-प्रत्यारोपों के बीच चुनाव आयोग ने पांच चरण में मतदान करने वाले मतदाताओं के आंकड़े जारी किए। इन आंकड़ों से पता चलता है कि अब तक के छह चरण में 2019 के मुकाबले मत प्रतिशत गिरा है। हालांकि, मतदान करने वालों के आंकड़े बढ़ गए। 2019 में छठे चरण तक 55.22 करोड़ लोगों ने मतदान किया था जबकि इस बार ये आंकड़ा 57.76 करोड़ हो गया है।

2019 के लोकसभा चुनाव में करीब 91 करोड़ मतदाता थे। इनमें से 61.46 करोड़ मतदाताओं ने वोट डाला था। इस बार मतदाताओं का यह आंकड़ा बढ़कर 96.88 करोड़ हो गया है। सातवें चरण में शाम पांच बजे तक कुल 63.65 करोड़ मतदाता अब तक वोट डाल चुके हैं। यानी, सातवें चरण की पांच बजे तक की वोटिंग में ही कुल 2.19 करोड़ ज्यादा वोट पड़ चुके हैं।

आइये जानते हैं 2019 के मुकाबले 2024 में कितने मतदाता हैं? चरणवार मतदान के आंकड़े क्या कहते हैं? 2019 के मुकाबले 2024 में कितने मतदाताओं ने वोट किया?

पहले जानते हैं 2019 के मुकाबले 2024 में कितने मतदाता बढ़े? 
लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर देशभर के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मतदाता सूची प्रकाशित कर दी गई थी। अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूची के मुताबिक, देशभर में कुल 96.88 करोड़ से अधिक मतदाता पंजीकृत थे। 

देश में पुरुष मतदाताओं की संख्या 49.7 करोड़ है, जबकि 2019 में यह आंकड़ा 46.5 करोड़ था। दूसरी ओर महिला मतदाता 47.1 करोड़ हैं जो पिछले चुनाव में 43.1 करोड़ थी। चुनाव आयोग के अनुसार मतदाता सूची में 2.63 करोड़ से अधिक नए मतदाताओं को शामिल किया गया था। इनमें से लगभग 1.41 करोड़ महिला मतदाता जबकि 1.22 करोड़ पुरुष मतदाता हैं। नए महिला मतदाताओं की संख्या नए पुरुष मतदाताओं के मुकाबले 15% अधिक है।

2019 में देशभर में लोकसभा चुनाव के लिए कुल 91.05 करोड़ मतदाता पंजीकृत थे। चुनाव में 61.08 करोड़ मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। इस तरह से 2019 के लोकसभा चुनावों में 67.01% वोट पड़े थे जिसमें से पुरुषों ने 67.02%, महिलाओं ने 67.18% और अन्य ने 14.64% वोटिंग की थी। 

2019 में तुलना में इस बार चरणवार मतदान कैसे हो रहा?

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 102 सीटों के लिए वोट डाले गए थे। 2019 में इन 102 सीटों 69.96 फीसदी वोट पड़े थे जबकि इस बार 66.14% मतदान हुआ है। 

दूसरे दौर में 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 सीटों पर मतदान हुआ था। पिछले चुनाव में इन 88 सीटों पर कुल 70.09 फीसदी मतदान हुआ था जबकि इस बार का आंकड़ा 66.71% रहा। यहां ध्यान देने वाली बात है कि मणिपुर की बाहरी मणिपुर लोकसभा सीट के 15 विधानसभा क्षेत्रों में पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान हुआ था, जबकि अन्य 13 विधानसभा क्षेत्रों में दूसरे चरण में मतदान कराया गया था।

11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 93 सीटों पर तीसरे चरण का मतदान हुआ था। इन 93 सीटों पर 2019 में कुल 66.89% लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था जबकि इस बार 65.68% वोटिंग हुई।

10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 सीटों पर चौथे चरण में मतदान हुआ। इन 96 सीटों पर 2019 में कुल 69.12 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। वहीं, इस बार 69.16 फीसदी मतदान हुआ है। 

20 मई को पांचवें चरण में आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर मतदान कराया गया। निर्वाचन आयोग की तरफ से वोटर टर्नआउट मोबाइल एप पर जारी आधिकारिक आंकड़े के अनुसार, पांचवें चरण की 49 सीटों पर 62.20 फीसदी मतदान हुआ। हालांकि, इस आंकड़े में बदलाव संभव है। 2019 में इन 49 सीटों पर 62.01 फीसदी मतदान हुआ था।

25 मई को छठे चरण में आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 58 सीटों पर मतदान हुआ। छठे दौर में 63.37% मतदान हुआ। 2019 के चुनाव में इन 58 सीटों पर कुल 64.22% फीसदी वोटिंग हुई थी।

2019 के मुकाबले 2024 में कितने मतदाताओं ने वोट किया?

पहले चरण में 102 सीटों पर कुल 16.63 करोड़ मतदाता थे और कुल मिलाकर 11 करोड़ लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। 2019 में पहले चरण की इन 102 सीटों पर कुल 15.74 करोड़ मतदाता थे और कुल मिलाकर 11.01 करोड़ लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। 

दूसरे दौर में 88 सीटों पर कुल कुल 15.86 करोड़ मतदाताओं में से 10.58 करोड़ ने वोट डाला। पिछले चुनाव में दूसरे चरण की इन 88 सीटों पर 14.86 करोड़ मतदाता थे और कुल 10.41 करोड़ लोगों ने मतदान किया था। 

2024 में तीसरे चरण में 93 सीटों पर 17.24 करोड़ वोटर थे, जबकि 11.32 करोड़ मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। 2019 में तीसरे दौर की इन 93 सीटों पर 15.92 करोड़ मतदाता थे और कुल 10.65 करोड़ लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। 

चौथे दौर में 96 सीटों पर कुल 17.70 करोड़ मतदाताओं में से 12.24 करोड़ मतदाताओं ने वोट डाला। पिछले चुनाव में चौथे चरण की इन 96 सीटों पर 16.40 करोड़ मतदाता थे और कुल 11.33 करोड़ लोगों ने वोटिंग की थी। 

पांचवें चरण में 49 सीटों पर 89.56 करोड़ मतदाताओं में से 55.71 करोड़ लोगों ने वोट डाला। 2019 में हुए चुनाव में पहले पांचवें दौर की इन 49 सीटों पर 8.36 करोड़ मतदाता थे और कुल 5.18 करोड़ लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। 

2024 में छठे चरण में 58 सीटों पर 11.13 करोड़ वोटर थे, जबकि 7.05 करोड़ मतदाताओं ने मतदान किया। 2019 में छठे दौर की इन 58 सीटों पर 10.34 करोड़ मतदाता थे और कुल 6.64 करोड़ लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। 

सातवें दौर में 57 सीटों पर 1 जून को मतदान है। पिछले चुनाव में सातवें चरण की इन 57 सीटों पर 9.48 करोड़ मतदाता थे और कुल 6.19 करोड़ लोगों ने वोटिंग की थी। 

About rishi pandit

Check Also

हाईकोर्ट पहुंचे राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस, CM ममता बनर्जी के खिलाफ दायर किया मानहानि का मुकदमा

कलकत्ता पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कलकत्ता हाईकोर्ट में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *