Saturday , June 1 2024
Breaking News

डीएम के सख्त कदम, लोगों को धमकाने व अपराधिक पृष्ठभूमि वाले 7 शस्त्रधारियों के बंदूक लाइसेंस निलंबित

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज/ जिला मजिस्ट्रेट अजय कटेसरिया ने सोमवार को सख्त कदम उठाते हुए जिले में विभिन्न थाना क्षेत्रों के 7 अनुज्ञप्त शस्त्रधारियों के शस्त्र लाइसेंस आपराधिक प्रकरण दर्ज होने, आर्म्स एक्ट का पालन नहीं करने एवं शस्त्र से आमजन को धमकाने की शिकायत मिलने पर निलंबित कर दिये हैं।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अजय कटेसरिया ने 7 शस्त्रधारियों के बारे में पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन से सहमत होते हुये उनके पक्ष में जारी शस्त्र लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर सबंधित थाने में शस्त्र जमा कराने के आदेश जारी किये हैं।

इसके अनुसार शस्त्र लेकर धमकाने पर और अनुज्ञप्तिधारी के विरूद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज होने के फलस्वरूप राजेन्द्र नगर गली नंबर 13 के कुलदीप गुप्ता पिता शिवमोहन गुप्ता थाना कोतवाली, धौंस देकर लोगों को आतंकित करने पर बिरसिंहपुर वार्ड नंबर-3 कटरा मोहल्ला निवासी शिवम द्विवेदी पिता घनश्याम द्विवेदी, सजायाफ्ता होने के बावजूद फर्जी दस्तावेज के जरिये आपराधिक प्रकरण दर्ज नही होने की शपथ देने पर सगमनिया हाल मुकाम सिंधी कैंप निवासी शिवेन्द्र सिंह पिता बलकरण सिंह और रावेन्द्र सिंह पिता बलकरण सिंह का जारी शस्त्र लाइसेंस निलंबित किया गया है। इसी प्रकार आर्म्स एक्ट के उल्लंघन पर गढ़िया टोला सिविल लाइन हाल निवासी कमलेश सिंह पिता लाल बहादुर सिंह निवासी ग्राम बरा थाना सिंहपुर और बरदाडीह चौराहा निवासी विपिन सिंह पिता वीरेन्द्र सिंह परिहार को जारी शस्त्र लायसेंस निलंबित किया गया है।

थाना नयागांव के कामता चित्रकूट निवासी आदतन अपराधी यज्ञदत्त शर्मा के विरूद्ध 36 प्रकरण दर्ज होने, इसी परिवार के आशीष उर्फ लक्खू शर्मा और अखिलेश शर्मा के पुत्र मुकेश शर्मा सहित अखिलेश शर्मा पिता चन्द्रशेखर शर्मा के विरूद्ध थाना नयागांव में हत्या के प्रयास, डकैती, मारपीट के विभिन्न आपराधिक प्रकरण दर्ज होने पर अखिलेश शर्मा पिता चन्द्रशेखर शर्मा का शस्त्र लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

About rishi pandit

Check Also

संक्रमण की चेन को तोड़ने संवाद को बनाया प्रमुख अस्त्र, काउंसलर की भूमिका निभाई मुख्यमंत्री ने

“अभिनव पहल”   सतना/भोपाल, भास्कर हिंदी न्यूज़/ महामारी के दौर में प्रदेश में ही नहीं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *