Sunday , June 16 2024
Breaking News

प्रियंका चोपड़ा का नेकलेस 2800 घंटे में बनकर तैयार हुआ , जिसकी कीमत में यश की 4 KGF बन जाएंगी!

मुंबई

इंटरनेशनल स्टार प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में करोड़ों का नेकलेस पहनकर हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है। हाल ही में प्रियंका चोपड़ा बल्गरी ज्वेलरी ब्रांड की 140वीं एनिवर्सरी के मौके पर एक इवेंट में शामिल हुई थीं। इवेंट में उन्होंने बल्गरी ब्रांड का सबसे महंगा नेकलेस पहना था, जिसकी कीमत 358 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार, प्रियंका चोपड़ा ने 140 कैरेट वाला डायमंड नेकलेस पहना था, जिसकी कीमत 300 करोड़ से ज्यादा है। ये बल्गरी ब्रांड का सबसे ज्यादा कीमत वाला नेकपीस है। इस सर्पेंटी एटर्ना नेकपीस को 20 कैरेट वाले 7 पियर शेप डायमंड ड्रॉप के साथ ब्रांड का सबसे महंगा नेकलेस बनाया गया है। वहीं वॉग की रिपोर्ट के अनुसार इस नेकलेस की कीमत 358 करोड़ रुपए है। इस नेकपीस को 2 हजार 800 घंटे में सबसे बेहतरीन सुनारों ने तैयार किया है।

बल्गरी ज्वेलरी ब्रांड की एंबेसेडर हैं प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा की तस्वीरें बल्गरी के ऑफिशयल इंस्टाग्राम पेज पर जारी की गई हैं। तस्वीरों के साथ लिखा गया है, इटरनल ब्यूटी। ग्लोबल ब्रांड एंबेसेडर प्रियंका चोपड़ा एक्स्ट्रा बल्गरी ज्वेलर्स के सबसे कीमती आर्ट वर्क एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी सर्पेंटी एटर्ना नेकलेस में चमकती हुईं। इस अद्भुत पीस को बनने में 2 हजार 800 घंटे लगे हैं।

शॉर्ट हेयर में नजर आईं एक्ट्रेस

सामने आई तस्वीरों में प्रियंका चोपड़ा ब्लैक एंड व्हाइट ड्रॉप शोल्डर ड्रेस में नजर आई हैं। डायमंड ज्वेलरी पहनी हुईं प्रियंका का नया शॉर्ट हेयर कट भी दिखा है।

प्रियंका के पास कई हॉलीवुड और बॉलीवुड फिल्में

प्रियंका चोपड़ा जल्द ही फरहान अख्तर के निर्देशन में बनने वाली फिल्म जी ले जरा में नजर आने वाली हैं। कुछ दिनों पहले खबरें थीं कि प्रियंका ने फिल्म छोड़ दी है हालांकि इस पर अब तक कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। इसके अलावा प्रियंका, जॉन सेना और इद्रिस एल्बा स्टारर हॉलीवुड फिल्म हेड्स ऑफ स्टेट और फ्रैंक ई. फ्लॉवर्स के निर्देशन में बनने वाली हॉलीवुड फिल्म द ब्लफ का भी हिस्सा हैं। इसके अलावा वो बैरी एवरिच की डॉक्यूमेंट्री बॉर्न हंग्री की को-प्रोड्यूसर भी हैं।

About rishi pandit

Check Also

इश्क विश्क रिबाउंड का सोनी सोनी गाना हुआ आउट

मुंबई, फिल्म इश्क विश्क रिबाउंड के लिए नए-नए अपडेट सामने आते रहते हैं, जिससे दर्शकों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *