Friday , May 3 2024
Breaking News

Satna: उच्च अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना करने पर सहायक प्राध्यापक को नोटिस जारी


सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने लोकसभा निर्वाचन की ड्यूटी में तैनात सहायक प्राध्यापक डॉ उमेश कुमार शुक्ला को उच्च अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना करने पर कारण बताओ नोटिस जारी की गई है। संबंधित को नोटिस का समाधानकारक जवाब 24 घंटे के अंदर समक्ष में उपस्थित होकर देने के लिये कहा है। अन्यथा एक पक्षीय कार्यवाही की जायेगी।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ उमेश कुमार शुक्ला की ड्यूटी लोकसभा निर्वाचन 2024 में ईवीएम प्रकोश्ठ में लगाई गई है। डॉ शुक्ला द्वारा 17 अप्रैल को हुये ईवीएम कमीशनिंग कार्य के दौरान कार्य में असमथर्ता व्यक्त करते हुये उच्च अधिकारियों के प्रदत्त निर्देशों को अवहेलना करते हुये उचित व्यवहार नहीं किया गया। इनके इस कृत्य से निर्वाचन और ईवीएम कमीशनिंग जैसा अतिमहत्वपूर्ण कार्य बाधित हुआ है। जिसके फलस्वरुप कलेक्टर श्री वर्मा ने डॉ शुक्ला के विरुद्ध मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 10 के तहत कार्यवाही करते हुये दो वार्शिक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के अनुसार अनुशासनहीनता की कार्यवाही प्रस्तावित करने की चेतावनी दी है।

पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों की शंकाओं का निवारण करनें प्रशिक्षण 25 अप्रैल को

लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदान प्रक्रिया का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके मतदान दल में नियुक्त अधिकारियों-कर्मचारियों की शंकाओं का निवारण रवानगी पूर्व मास्टर ट्रेनर और ईवीएम मास्टर ट्रेनर करेंगे। इस संबंध में मतदान दिवस के एक दिन पूर्व अर्थात् 25 अप्रैल को प्रातः 8 बजे से मतदान सामग्री वितरण स्थल शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्रमांक-1 सतना में प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने विधानसभावार मास्टर ट्रेनर्स की ड्यूटी लगाई है। सभी मास्टर ट्रेनर्स को निर्देश दिये गये हैं कि प्रशिक्षण स्थल पर उपस्थित रहकर मतदान दलों की शंकाओं का निवारण कर प्रशिक्षण प्रदान करना सुनिश्चित करेंगे। कलेक्टर श्री वर्मा ने प्रशिक्षण प्रदान करने प्रत्येक विधानसभा के लिये 5-5 मास्टर ट्रेनर एवं ईवीएम मास्टर ट्रेनर्स की नियुक्त किये हैं।
प्रशिक्षण सामग्री उपलब्ध कराने का दायित्व एआरओ को
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने मतदान दल के अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशिक्षण के लिये आवश्यक प्रशिक्षण सामग्री उपलब्ध कराने का दायित्व संबंधित विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग अधिकारी (एआरओ) लोकसभा को सौंपा है। कलेक्टर के आदेशानुसार सभी एआरओ सामग्री वितरण स्थल पर निर्धारित काउंटर से दो बीयू, ईवीएम/वीवीपैट मशीन, सीलें, प्रपत्र, लिफाफे सहित अन्य प्रशिक्षण सामग्री उपलब्ध कराने के लिये उत्तरदायी होंगे।

वेबकास्टिंग और सीसीटीवी की मॉनीटरिंग करने कर्मचारी नियुक्त
सतना 22 अप्रैल 2024/भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2024 में संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग एवं सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी की व्यवस्था की गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा द्वारा मतदान दिनांक 26 अप्रैल को मतदान सहित अन्य व्यवस्थाओं की मॉनीटरिंग करने के लिये संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन के द्वितीय तल में कंट्रोल रुम स्थापित कर विधानसभावार कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है।
जारी आदेशानुसार विधानसभा चित्रकूट के लिये सहायक ग्रेड 2 सनत कुमार प्रजापति, कंप्यूटर ऑपरेटर योगेश कुमार पांडेय, विधानसभा रैगांव के लिये कंप्यूटर ऑपरेटर इंद्रजीत सोनी, सहायक ग्रेड 2 मोतीलाल साकेत, विधानसभा सतना के लिये कंप्यूटर ऑपरेटर इंद्रजीत साहू, रामभरोसे यादव एवं विधानसभा नागौद के लिये सहायक ग्रेड 3 मीनाक्षी शुक्ला, कंप्यूटर ऑपरेटर आरती त्रिपाठी की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार विधानसभा मैहर के लिये कंप्यूटर ऑपरेटर दीपांशु त्रिवेदी, गीता गर्ग, विधानसभा अमरपाटन के लिये कंप्यूटर ऑपरेटर आशीश अग्रवाल, सहायक ग्रेड 3 अनिल दिनकर तथा विधानसभा रामपुर बघेलान के लिये प्राथमिक शिक्षक श्रुति गौतम और सहायक ग्रेड 3 सोनम यादव की नियुक्ति की गई है।
कलेक्टर श्री वर्मा ने नियुक्त सभी कर्मचारियों को वेबकास्टिंग एवं सीसीटीवी के नोडल अधिकारी गोविंद सोनी (डिप्टी कलेक्टर) के समक्ष उपस्थिति देने के निर्देश दिये हैं। साथ ही नोडल अधिकारी के निर्देशन में मतदान दिवस 26 अप्रैल को कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये गये हैं।

पीठासीन अधिकारी की डायरी और प्रारुप की जांच करने मास्टर ट्रेनर्स नियुक्त
लोकसभा निर्वाचन 2024 में 26 अप्रैल 2024 को मतदान पश्चात चुनाव सामग्री की वापसी शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्रमांक-1 में होगी। मतदान कराकर वापस आये पीठासीन अधिकारी की डायरी और अन्य प्रपत्रों की जांच करने विधानसभावार मास्टर ट्रेनर्स नियुक्त किये गये हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा द्वारा जारी आदेशानुसार सतना संसदीय क्षेत्र की सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिये 15-15 मास्टर ट्रेनर्स की ड्यूटी डायरी और प्रपत्रों की जांच करने के कार्य में लगाई है। साथ ही एक-एक मास्टर ट्रेनर्स भी तैनात किये गये हैं। कलेक्टर ने जांच कार्य में नियुक्त मास्टर ट्रेनर्स को निर्देशित किया है कि 26 अप्रैल को शाम 7 बजे से मतदान सामग्री वापसी स्थल में निर्धारित टेबिल पर उपस्थित रहकर सहायक रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा सौंपे गये कार्य को संपादित करना सुनिश्चित करेंगे।

About rishi pandit

Check Also

Umaria : शौच से वापस आ रही दो बहनों को ट्रेन ने मारी टक्कर, घटनास्थल पर हुई मौत

उमरिया,भास्कर हिंदी न्यूज़/ उमरिया जिले की नौरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम सस्तरा की दो बहनों को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *