Madhya pradesh indore indore news demonstration at the bungalow of state congress president jitu patwari bjp workers arrived with: digi desk/BHN/भोपाल/ पूर्व प्रदेश मंत्री इमरती देवी को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा दिए आपत्तिजनक बयान को लेकर राजनीतिक गरमा गई है। भाजपा ने इसे महिलाअेां का अपमान बताते हुए पटवारी के बिजलपुर स्थित निवास पर प्रदर्शन करने पहुंची।
उन्हें रोकने के लिए पुलिस ने बेरिकेड लगाए थे,लेकिन उन्हें हटाते हुए महिला कार्यकर्ता बंगले के सामने पहुंच गई और खूब नारेबाजी की। वे अपने साथ चूडि़यां भी लाई थी। उन्हें भी बंगले के सामने फेंके।
भाजपा महिला मोर्चा की नेत्रियां और कार्यकर्ता दोपहर में पटवारी के बिजलपुर पर एकत्र होने लगी। पुलिस को प्रदर्शन की जानकारी लगी तो उन्होंने रास्ते पर बेरिकेड लगा दिए और महिला पुलिस भी वहां तैनात कर दी गई, लेकिन महिला नेत्रियां नारेबाजी करते हुए बेरिकेड हटाकर बंगले की तरफ बढ़ने लगी। इसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस ने दूसरे बेरिकेडों को अड़ाकर महिला नेत्रियों को रोकने की कोशिश की, लेकिन पुलिस नाकाम रही और महिलाएं बेरिकेेड हटाकर पटवारी के बंगले तक जा पहुंची।
नारेबाजी करने के साथ कुछ महिला नेत्रियों ने चुडि़यां भी निवास के सामने फेंकी और पटवारी के पोस्टर्स भी फाड़े।प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता अमित चौरसिया ने कहा कि भाजपा महिला नेत्रियोंं ने बंगले पर पोस्टर फाड़े और उस पर जूते चप्पल बरसाए। पोस्टर में भगवान राम और हनुमान के चित्र भी थे। उन्होंने भगवान का अपमान किया।
उधर भाजपा की राज्यसभा सदस्य कविता पाटीदार ने पटवारी के बयान पर पत्रकारवार्ता ली और कहा कि पटवारी ने एक दलित महिला के बारे में अशोभनीय टिप्पणी की। उनका यह बयान कांग्रेस का चरित्र दर्शाता है। पटवारी की महिलावर्ग के प्रति क्या सोच है। यह उनके बयान से पता चल गया। लोकसभा चुनाव में महिला वर्ग कांग्रेस को इस बात के लिए सबक सिखाएगी।