सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के प्रयासों के तहत सतना जिला मुख्यालय पर शहर में 21 अप्रैल की प्रातः 8 बजे महिलाओं की स्कूटी वाहन की रैली का आयोजन किया जायेगा। यह महिलाओं की स्कूटी रैली शहर के उन मतदान केंद्र के इलाकों का भ्रमण करेगी, जहां विधानसभा चुनाव के दौरान अपेक्षाकृत कम मतदान हुआ था।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा के निर्देशानुसार सहायक नोडल अधिकारी सौरभ सिंह द्वारा रैली का रुटचार्ट तैयार किया गया है। इसके अनुसार महिलाओं की स्कूटी वाहन रैली विराट नगर से प्रारंभ होकर पतेरी, राजेंद्र नगर, प्रभात विहार, धवारी, प्रेमनगर, टिकुरिया टोला, सेमरिया चौराहा, भरहुत नगर होते हुये सर्किट हाउस पर समाप्त होगी।
मतदान केन्द्रों की व्यवस्था के संबंध में समीक्षा बैठक आज
लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए 26 अप्रैल को मतदान संपन्न कराया जाना है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में चुनाव संबंधी तैयारियों के बारे में 20 अप्रैल 2024 को सायं 4 बजे संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन सतना के सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई है। बैठक में मतदान केन्द्रों की मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था, 22 अप्रैल को स्वीप गतिविधियों, नल जल योजनाओं में विद्युत संबंधी समस्याओं, खुले/अनुपयोगी बोरवेल, खराब हैण्डपम्पों तथा चुनाव सामग्री वितरण/वापसी की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित की गई है। बैठक में सभी संबंधित अधिकारी एजेण्डा अनुसार निर्धारित तिथि, समय, स्थान में उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।
20 अप्रैल तक अनिवार्य रूप से फार्म-12(क) भरकर जमा करें
नोडल अधिकारी डाकमत पत्र प्रकोष्ठ अधिकारी द्वारा बताया गया कि लोकसभा निर्वाचन 2024 मतदान हेतु कार्यालय/विभाग के अधीनस्थ कर्मचारियों के फार्म-12(क) भरकर प्रशिक्षण स्थल पर प्रस्तुत किया जाना है। जिन कर्मचारियों ने अभी तक फार्म-12(क) भरकर जमा नहीं किये है। उन्हें फार्म-12(क) भरकर 20 अप्रैल 2024 तक अनिवार्य रूप से जिला निर्वाचन कार्यालय के डाकमत प्रकोष्ठ में जमा करने के लिए निर्देशित किया गया है।
Tags #bhaskarhindinews #bhaskarhindinews.com #bhaskarhindinewsddalhi #bhaskarhindinewsmp #bhaskarhindinewsmumbai #satna #satnacrimenews #satnaelection #satnaelectionnews #satnampnews #satnampvindhyanews #satnanews #satnanewsmp #satnavindhya #satnavindhyanews
Check Also
Shahdol: ट्रेफिक पुलिस आरक्षक से लूट, अनूपपुर से ट्रैफिक ड्यूटी कर घर लौटते समय मारपीट, वायरलेस सेट भी ले गए
शहडोल। शहडोल जिले के अमलाई थाना के बटुरा क्षेत्र में एक पुलिस आरक्षक के साथ …