सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ सतना जिले में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, भय-रहित वातावरण में लोकसभा निर्वाचन 2024 के निर्वाचन कार्यक्रम को संपन्न कराने के उद्देश्य से असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अनुराग वर्मा ने जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के 3 आदतन अपराधियों के विरुद्ध जिला बदर और 5 अपराधियों के विरुद्व प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने का आदेश जारी किया हैं। संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारियों को आदेश का पालन करते हुये आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।
जिला मजिस्ट्रेट द्वारा थाना कोटर अंतर्गत टिकरी निवासी इंद्रबहादुर सिंह उर्फ पिंटू पिता जगन्नाथ सिंह उम्र 33 वर्ष, मैनपुरा निवासी मनभरण केवट पिता अर्जुन प्रसाद केवट उम्र 36 वर्ष, कोटर वार्ड 9 निवासी सोनू उर्फ सत्यप्रकाष गौतम पिता गोरेलाल उर्फ रामप्रसन्न गौतम उम्र 36 वर्ष, थाना सिविल लाइन सतना अंतर्गत भाद निवासी शिखर सिंह पिता रमागोविंद सिंह उम्र 39 वर्ष एवं थाना सिंहपुर अंतर्गत रौंड़ निवासी संजू उर्फ अस्तभान पांडेय पिता बृजकिशोर पांडेय उम्र 38 वर्ष के विरूद्ध बाउण्ड ओव्हर कर संबंधित थाना प्रभारियों को प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने का आदेश जारी किया है। आदेश में सभी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के अपराधियों को एक वर्ष तक माह के प्रथम सोमवार को अपनी उपस्थिति थाने में दर्ज कराने के लिए कहा गया है।
इसी प्रकार कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अनुराग वर्मा ने म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 के तहत थाना सिविल लाइन सतना अंतर्गत महदेवा निवासी शुभम साहू उर्फ शशीकांत साहू पिता पप्पू उर्फ महेश साहू उम्र 27 वर्ष, थाना कोलगवां सतना अंतर्गत गहरानाला निवासी शिवम कोल पिता मुन्ना कोल उम्र 22 वर्ष एवं थाना उचेहरा अंतर्गत गोवरांवकला निवासी विनोद उर्फ पप्पू पिता प्रेमलाल विश्वकर्मा उम्र 41 वर्ष को एक वर्ष की अवधि के लिये जिले की सीमा और जिले से लगने वाले चतुर्दिक जिलों की सीमा से बाहर चले जाने का आदेश दिया है।
चुनाव सामग्री वितरण-वापसी में नियुक्त कर्मचारियों का प्रशिक्षण 22 अप्रैल को
लोकसभा निर्वाचन 2024 में सतना संसदीय क्षेत्र के लिये घोषित मतदान तिथि 26 अप्रैल के एक दिवस पूर्व अर्थात् 25 अप्रैल को मतदान दल चुनाव सामग्री लेकर मतदान केंद्रों के लिये रवाना होंगे। चुनाव सामग्री कार्य के वितरण और वापसी कार्य के लिये नियुक्त कर्मचारियों को जिला स्तरीय प्रशिक्षण 22 अप्रैल को दो पालियों में जिला पंचायत सतना के सभागार में आयोजित होगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्वप्निल वानखेड़े ने बताया कि प्रशिक्षण की पहली पाली में प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक विधानसभा चित्रकूट, सतना और नागौद के लिये नियुक्त कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसी प्रकार दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक की दूसरी पाली में विधानसभा मैहर, अमरपाटन और रामपुर बघेलान के सामग्री वितरण-वापसी कार्य में नियुक्त कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण में शामिल होने वाले कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने सभी विधानसभा क्षेत्रों के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) और निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं।
रैगांव विधानसभा का प्रशिक्षण आज
रैगांव विधानसभा क्षेत्र के मतदान दलों का चुनाव सामग्री वितरण-वापसी के वितरण में नियुक्त अधिकारियों-कर्मचारियों का प्रशिक्षण 20 अप्रैल का स्मार्ट सिटी सतना के इक्यूवेशन में आयोजित किया गया है। सभी संबंधितों को दोपहर 12 बजे उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करने के निर्देश दिये गये हैं।
Tags #bhaskarhindinews #bhaskarhindinews.com #bhaskarhindinewsddalhi #bhaskarhindinewsindia #bhaskarhindinewsmp #bhaskarhindinewsmumbai #bhaskarnewshindi #mp #mpelection #mpelectionnews #satna #satnaelection #satnaelectionnews #satnanews #satnanewsmp
Check Also
Shahdol: ट्रेफिक पुलिस आरक्षक से लूट, अनूपपुर से ट्रैफिक ड्यूटी कर घर लौटते समय मारपीट, वायरलेस सेट भी ले गए
शहडोल। शहडोल जिले के अमलाई थाना के बटुरा क्षेत्र में एक पुलिस आरक्षक के साथ …