Friday , May 3 2024
Breaking News

Satna: कलेक्टर ने हवाई पट्टी के निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण


सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर अनुराग वर्मा ने गुरुवार को डायरेक्टर सिविल एविएशन के साथ सतना हवाई पट्टी के चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होने कार्यस्थल पर जाकर निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का भी अवलोकन किया। हवाई पट्टी का निर्माण कार्य देख रहे अधिकारियों से वर्क प्लानिंग, वर्क स्टैंडर्ड, बिल्ड क्वालिटी और कार्य पूर्ति के संबंध में आवश्यक जानकारी ली। इस मौके पर अपर कलेक्टर स्वप्निल वानखेड़े, आयुक्त नगर निगम शेर सिंह मीना भी मौजूद रहे।

रिटर्निग आफीसर ने लिया ईवीएम कमीशनिंग कार्य की तैयारियों का जायजा
लोकसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने गुरुवार को अधिकारियों के साथ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्रमांक-1 सतना में बनाये गये स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय के नवीन भवन में होने वाले मतदान केन्द्रों के लिए ईवीएम की एफएलसी और कमीशनिंग कार्य के लिए की जा रही तैयारियों और सुरक्षा प्रबंधों को जायजा लिया। उन्होंने इस दौरान कमीशनिंग कार्य के लिए स्ट्राग रूम से विधानसभावार आने वाले ईवीएम के आने-जाने के मार्गों की सुरक्षा, छाया तथा सीसीटीवी कैमरा के कवरेज का निरीक्षण भी किया। स्ट्रांग रूम में तैनात सुरक्षा अधिकारियों को अपने निर्धारित प्वाइंट पर कर्तव्य अवधि के दौरान उपस्थित रहकर दायित्व का सजगता से निर्वहन करने के निर्देश दिये। स्ट्रांग रूम के इन्ट्री प्वांइंट पर पंजी का संधारण कर अधिकृत रूप से आने-आने वालों की इन्ट्री करने और मोबाइल बाहर ही रखाने के निर्देश भी दिये। लोकसभा निर्वाचन के लिए विधानसभावार बनाये गये स्ट्रांग रूम, मतगणना कक्षों और सुरक्षा मानकों का भी जायजा लिया। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत संजना जैन, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्वप्निल वानखेडे, नगर निगम आयुक्त शेर सिंह मीना, एसडीएम रघुराजनगर (ग्रामीण) राहुल सिलाढ़िया सहित विभाग प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान सामग्री वितरण, मतदान सामग्री वापसी के मूवमेंट, मतगणना स्थल तक पहुंच मार्ग, बिजली, सुरक्षा, आगमन, निकासी और पार्किंग व्यवस्था की जानकारी ली। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि यहां सभी व्यवस्थाएं चुनाव आयोग के निर्देशानुसार की जायें। पूरे परिसर की सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये जायें। इसके लिये आवश्यक सुरक्षा बलो की तैनाती की जाये।

व्यय प्रेक्षक की उपस्थिति में अभ्यर्थियों का प्रथम लेखा निरीक्षण आज
लोकसभा निर्वाचन 2024 में निर्वाचन अवधि के दौरान अभ्यर्थियों को अपने व्यय लेखे का तीन बार परीक्षण कराना अनिवार्य है। व्यय प्रेक्षक स्पेंसर एम मिल्लियम की उपस्थिति में 12 अप्रैल को संयुक्त कलेक्ट्रेट में अभ्यर्थियों का प्रथम लेखा परीक्षण किया जायेगा। इसी क्रम में द्वितीय लेखा परीक्षण 18 अप्रैल को एवं तृतीय लेखा परीक्षण 24 अप्रैल को किया जायेगा। रिटर्निंग अधिकारी अनुराग वर्मा ने लोकसभा क्षेत्र सतना के सभी अभ्यर्थियों से निर्धारित तिथि में व्यय लेखा के निरीक्षण के लिये समस्त संगत अभिलेखों के साथ उपस्थित होने का अनुरोध किया है।

निर्वाचन प्रेक्षकों से आमजन सर्किट हाउस में कर सकते हैं प्रत्यक्ष मुलाकात
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिये नियुक्त प्रेक्षक सर्किट हाउस सतना में ठहरे हुये हैं। लोकसभा निर्वाचन निर्वाचन संबंधी किसी भी जानकारी, शिकायत, सुझाव के लिये आमजन सामान्य प्रेक्षक डॉ एस सुरेश कुमार से एवं व्यय प्रेक्षक स्पेंसर एम मिल्लियम से सर्किट हाउस सतना के मीटिंग हाल में प्रातः 9ः30 से 10ः30 बजे तक प्रत्यक्ष मुलाकात की जा सकती है। साथ ही सामान्य प्रेक्षक के मोबाईल नंबर 9238613051 तथा व्यय प्रेक्षक के मोबाईल नंबर 9770060284 पर लोकसभा निर्वाचन से संबंधित किसी शिकायत या सुझाव के लिये संपर्क किया जा सकता है।

About rishi pandit

Check Also

Rewa: ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’..प्रेमी-प्रेमिका बने एक दूसरे के दुश्मन, दोनों के बीच खूनी खेल

रीवा,भास्कर हिंदी न्यूज़/ रीवा जिले में अजब प्रेम की गजब कहानी देखने को मिली है। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *