Monday , May 13 2024
Breaking News

Satna: चना, मसूर, सरसों की खरीदी के लिये 14 उपार्जन केंद्रों का निर्धारण


सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ रबी विपणन वर्ष 2024-25 की उपज चना, मसूर, राई, सरसों की समर्थन मूल्य पर खरीदी 31 मई 2024 तक की जाएगी। कलेक्टर अनुराग वर्मा ने जिला उपार्जन समिति की सहमति से उपार्जन के लिये 14 केंद्रो का निर्धारण किया है। जारी आदेशानुसार तहसील नागौद अंतर्गत उपार्जन संस्था विपणन सहकारी समिति नागौद का उपार्जन केंद्र कृषि उपज मंडी नागौद, सहकारी समिति सेमरी का वैभव लक्ष्मी वेयरहाउस नागौद एवं सहकारी समिति जसो का खरीदी केंद्र एबी वेयरहाउस नागौद निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार तहसील उचेहरा अंतर्गत सहकारी समिति उचेहरा का खरीदी केंद्र बरमेंद्र वेयरहाउस, तहसील मझगवां और कोठी अंतर्गत सहकारी समिति मझगवां का खरीदी केंद्र जागेश्वर वेयरहाउस मझगवां, रघुराजनगर अंतर्गत गैवीनाथ सहकारी समिति मझगवां का केंद्र कृषि उपज मंडी सतना, सहकारी समिति डाड़ीटोला का केंद्र एसडब्लूसी डिलौरा, बिरसिंहपुर अंतर्गत सहकारी समिति नयागांव खुटहा का केंद्र महामाया वेयरहाउस तिघरा तथा तहसील रघुराजनगर और कोटर अंतर्गत रामानुजम विपणन समिति रामपुर बघेलान का खरीदी केंद्र एस.डब्लू.सी. लखनवाह को बनाया गया है।
जारी आदेशानुसार तहसील मैहर अंतर्गत मां शारदा सहकारी समिति मैहर का खरीदी केंद्र मारुति नंदन वेयर हाउस, सहकारी समिति बठिया का श्रीमती कांती अवस्थी वेयरहाउस नादन, सहकारी समिति बदेरा का एसपी वेयरहाउस चटकेला ककरा, अमरपाटन अंतर्गत सहकारी समिति अमरपाटन का दुलारी वेयरहाउस अमरपाटन तथा रामनगर अंतर्गत उपार्जन संस्था सेवा सहकारी समिति गंजास का उपार्जन केंद्र मे. महाऋषि मार्कण्डेय चंदवार निर्धारित किया गया है।
रबी विपणन वर्ष 2024-25 में चना, मसूर और सरसों की उपज बेंचने कुल 12 हजार 527 किसानों ने पंजीयन कराया है। इनमें चना के लिये 5499, मसूर के लिये 3547 और सरसों के लिये 3481 किसानों ने पंजीयन कराया है। किसानों से समर्थन मूल्य पर चना 5440 रुपये प्रति क्विंटल, मसूर 6425 रुपये प्रति क्विंटल तथा सरसों 5650 रुपये प्रति क्विंटल पर उपार्जित किया जायेगा।

उपार्जन कार्य के सुचारु संचालन के लिये अधिकारियों को सौंपे गये दायित्व

रबी विपणन वर्ष 2024-25 के लिये समर्थन मूल्य पर चना, सरसों और मसूर की खरीदी के लिये शासन स्तर गाइडलाईन जारी की गई है। गाइडलाईन के अनुसार खरीदी कार्य के सुचारु संचालन के लिये कलेक्टर अनुराग वर्मा ने अधिकारियों को दायित्व सौंपे हैं। जारी आदेशानुसार उपायुक्त सहकारिता और महाप्रबंधक जिला सहकारी केंद्रीय बैंक को लॉजिस्टिक, हम्माली, तुलाई, भराई, तौलकांटा, धागा, टैग, स्टेंसिल, पेयजल, छायादार स्थान, कंप्यूटर्स, तकनीकी उपकरण, भुगतान संबंधी कार्य एवं उपार्जन केंद्रों की स्थापना का दायित्व सौंपा गया है। इसी प्रकार जिला विपणन अधिकारी मार्कफेड एवं जिला प्रबंधक स्टेट सिविल सप्लाईज कॉर्पोरेशन को केंद्रों में बारदानों की व्यवस्था, सर्वेयर की नियुक्ति, परिवहन, भुगतान संबंधी कार्य, प्रबंधक स्टेट वेयर हाउसिंग एवं लॉजिस्टिक कॉर्पोरेशन को भंडारण के लिये वेयरहाउस संबंधी व्यवस्था, डब्ल्यू.एच.आर. जारी करना, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी को ई-उपार्जन पोर्टल से संबंधित आवश्यक सहयोग और तकनीकी समस्यायों का निराकरण तथा समस्त प्रबंधक उपार्जन संस्था को प्रतिदिन की खरीदी उपरांत पोर्टल पर खरीदी मात्रा की जानकारी प्रविष्टि करने का दायित्व सौंपा गया है। नापतौल निरीक्षकों को उपार्जन केंद्रों के नापतौल उपकरणों का सत्यापन एवं प्रमाणीकरण, कैलीब्रेशन एवं तौलकांटे में शिकायत प्राप्त होने पर केंद्र प्रभारी की उपस्थिति में उपकरण की जांच करने का दायित्व दिया गया है। नियुक्त सभी अधिकारी उपार्जन नीति के अनुसार सौंपे गये दायित्वों को संपादित करना सुनिश्चित करेंगे।

चना, मसूर, सरसों की खरीदी 31 मई तक
खरीदी केंद्रों में किसान सुविधा के लिये नोडल अधिकारी नियुक्त

रबी विपणन वर्ष 2024-25 की उपज चना, मसूर और सरसों की समर्थन मूल्य पर खरीदी 31 मई 2024 तक की जाएगी। किसानों से समर्थन मूल्य पर चना 5440 रुपये प्रति क्विंटल, मसूर 6425 रुपये प्रति क्विंटल तथा सरसों 5650 रुपये प्रति क्विंटल पर उपार्जित किया जायेगा। कलेक्टर अनुराग वर्मा द्वारा उपार्जन कार्य के लिये 14 केंद्रों का निर्धारण किया गया है। इन उपार्जन केंद्रों में किसानों की सुविधाओं को देखते हुये और शासन के निर्देशानुसार उपार्जन कार्य संपादित कराने नोडल और सहायक नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।
जारी आदेशानुसार तहसील नागौद की खरीदी संस्था विपणन सहकारी समिति मर्यादित नागौद के खरीदी केंद्र कृषि उपज मंडी नागौद, सहकारी समिति सेमरी के केंद्र वैभव लक्ष्मी वेयरहाउस नागौद, सहकारी समिति जसो के केंद्र एबी वेयरहाउस नागौद के लिये वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी एसके सिंह चौहान (मोबाइल नंबर 9993825588) को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार तहसील उचेहरा अंतर्गत खरीदी संस्था विपणन सहाकारी समिति उचेहरा के खरीदी केंद्र बरमेंद्र वेयरहाउस के लिये कृषि विस्तार अधिकारी विजय कुमार त्रिपाठी (मो.नं. 9425868918), तहसील मझगवां और कोठी की संस्था सहकारी समिति मझगवां के केंद्र जागेश्वर वेयरहाउस मझगवां, तहसील बिरसिंहपुर की सहकारी समिति नयागांव खुटहा के केंद्र महामाया वेयरहाउस तिघरा के लिये कृषि विस्तार अधिकारी जय नारायण पांडेय (मो.नं. 8085135881) को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
जारी आदेशानुसार तहसील रामपुर बघेलान और कोटर की खरीदी संस्था रामानुजम विपणन सहकारी समिति रामपुर बघेलान के खरीदी केंद्र एस.डब्लू.सी. लखनवाह के लिये कृषि विस्तार अधिकारी अशोक कुमार निगम (मो.नं. 7389561288), तहसील रघुराजनगर अंतर्गत गैवीनाथ विपणन सहकारी समिति के केंद्र कृषि उपज मंडी सतना के लिये कृषि विस्तार अधिकारी राजललन बागरी (मो.नं. 9754043499) को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार तहसील मैहर अंतर्गत मां शारदा सहकारी समिति के खरीदी केंद्र मारुति नंदन वेयरहाउस, सहकारी समिति बठिया के केंद्र कांती अवस्थी वेयरहाउस नादन और सहकारी समिति बदेरा के केंद्र एसपी वेयरहाउस चटकेला ककरा एवं तहसील रामनगर अंतर्गत सेवा सहकारी समिति गंजास के खरीदी केंद्र मे. महाऋषि मार्कण्डेय चंदवार के लिये के लिये कृषि विस्तार अधिकारी विष्णु कुमार त्रिपाठी (मो.नं. 9425886587) तथा तहसील अमरपाटन अंतर्गत सहकारी समिति अमरपाटन के केंद्र दुलारी वेयरहाउस अमरपाटन के लिये कृषि विस्तार अधिकारी केपी पांडेय (मो.नं. 7974631773) को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
नियुक्त सभी नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि फसल उपार्जन के लिये जारी निर्देशों का पालन कराते हुये निर्धारित समय में केंद्रों में उपस्थित रहकर कार्यवाही संपादित कराना सुनिश्चित करेंगे। कार्य संपादन की जानकारी क्षेत्र सहायक कार्यालय जिला विपणन अधिकारी सतना को उपलब्ध कराना होगी। यहां से जानकारी को उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास सतना को भेजी जायेगी।

खरीदी केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण करने नोडल अधिकारी नियुक्त

रबी विपणन वर्ष 2024-25 में गेहूं, चना, मसूर और सरसों की खरीदी निर्धारित उर्पाजन केंद्रों में की जायेगी। खरीदी कार्य के दौरान किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और शासन की नीति निर्देशानुसार उपार्जन केंद्रों में खरीदी कार्य का निरीक्षण करने नोडल अधिकारियों को नियुक्त की गई है। कलेक्टर अनुराग वर्मा द्वारा जारी आदेशानुसार उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास मनोज कश्यप, परियोजना संचालक आत्मका राजेश त्रिपाठी और उप संचालक उद्यानिकी नारायण सिंह कुशवाह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। नियुक्त सभी नोडल अधिकारी उपार्जन केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण करना सुनिश्चित करेंगे। निरीक्षण की रिपोर्ट का प्रतिवेदन कलेक्टर कार्यालय (खाद्य शाखा) का उपलब्ध करायेंगे। साथ ही निरीक्षण के दौरान उपार्जन केंद्रों में पाई गई कमियों को दूर करने केंद्र के अधिकारियों को निर्देशित भी करेंगे। कलेक्टर ने उपार्जन केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण करने अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) और तहसीलदार को भी निर्देशित किया है।

About rishi pandit

Check Also

Satna: कलेक्टर ने जगतदेव तालाब की साफ-सफाई में किया श्रमदान

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ शहर स्थित जगतदेव तालाब में एकत्र मलबे और जलकुंभी की साफ-सफाई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *