Thursday , May 9 2024
Breaking News

Satna: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव गुरुवार को चित्रकूट आयेंगे


सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सतना जिले के एक दिवसीय प्रवास पर 7 मार्च को चित्रकूट आएंगे। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्धारित कार्यक्रमानुसार मुख्यमंत्री खजुराहो से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रातः 10.30 बजे चित्रकूट पहुंचेंगे और यहां स्थानीय कार्यक्रम रामवन पथ गमन (प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वीडियो कान्फ्रेसिंग कार्यक्रम) में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री डॉ यादव दोपहर 12ः30 बजे हेलीकाप्टर से सिंगरौली के लिए प्रस्थान करेंगे।

स्वदेश दर्शन योजना 2.0 अंतर्गत चित्रकूट के उन्नयन और विकास कार्यों का भूमिपूजन आज

पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार की स्वदेश दर्शन योजना 2.0 के अंतर्गत चित्रकूट में आध्यात्मिकता के विशिष्ट अनुभव हेतु मां मंदाकिनी (गंगा) के घाटों के उन्नयन एवं विकास के कार्य का भूमिपूजन 7 मार्च को प्रातः 10 बजे से सुरेन्द्र पाल मैदान उद्यामिता परिसर चित्रकूट में मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल रूप से करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। इस मौके पर नगरीय विकास एवं आवास संसदीय कार्य मंत्री कैलास विजय वर्गीय, संस्कृति पर्यटन धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मेन्द्र सिंह लोधी, नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी, सांसद सतना गणेश सिंह, विधायक चित्रकूट सुरेन्द्र सिंह गहरवार विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।


139 करोड़ से अधिक लागत के 18 कार्यों का होगा लोकार्पण और भूमिपूजन

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में सुरेन्द्र पाल उद्यामिता परिसर चित्रकूट में गुरूवार को आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में स्वदेश दर्शन योजना 2.0 के तहत 26 करोड़ 55 लाख रूपये लागत के मां मंदाकिनी गंगा के घाटों के उन्नयन एवं विकास कार्य सहित सतना जिले के कुल 139 करोड़ 29 लाख रूपये लागत के 18 कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया जायेगा। इनमें 33 करोड़ 13 लाख रूपये लागत के 14 विकास कार्यों का लोकार्पण और 106 करोड़ 16 लाख रूपये लागत के 4 कार्यों का शिलान्यास किया जायेगा। शिलान्यास किये जा रहे कार्यों में पर्यटन विभाग द्वारा स्वदेश दर्शन योजना 2.0 के तहत 26 करोड़ 55 लाख रूपये लागत के मां मंदाकिनी घाटों का उन्नयन विकास, नगर परिषद चित्रकूट के अंतर्गत 41 करोड़ 56 लाख रूपये लागत के मोहकम गढ़ तिराहे से पीली कोठी तक चित्रकूट की मुख्य मार्ग निर्माण कार्य और चित्रकूट निकाय अंतर्गत छूटे हुए स्थानों में 3 करोड़ 95 लाख रूपये लागत के स्ट्रीट लाइट एवं पोल स्थापना कार्य तथा 34 करोड़ 10 लाख रूपये लागत के स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत बनने वाले शासकीय उ0मा0वि0 बगहा के सीएम राइज स्कूल भवन का निर्माण कार्य शामिल है।

सीएम दौरे को लेकर कलेक्टर एवं एसपी ने किया चित्रकूट स्थल का निरीक्षण

प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के 7 मार्च को चित्रकूट भ्रमण के दृष्टिगत कलेक्टर अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने बुधवार को अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थलों का भ्रमण कर तैयारियो के संबंध में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री वर्मा ने पुलिस अधीक्षक श्री गुप्ता एवं अधिकारियों के साथ उद्यमिता ग्राउंड, भरत घाट, वन देवी आश्रम तथा हेलीपैड का निरीक्षण कर तैयारी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर श्री वर्मा ने मुख्यमंत्री डॉ यादव के एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के संबंध में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस मौके पर प्रभारी सीईओ जिला पंचायत और अपर कलेक्टर ऋषि पवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास सिंह, सीएसपी महेन्द्र सिंह, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी बीआर सिंह, एसडीएम जितेन्द्र वर्मा, आरईएस ईई अश्विनी जायसवाल, सीएमओ मझगवां विशाल सिंह, सीईओ जनपद सुलभ सिंह पुषम, पर्यटन विभाग के अधिकारी सहित जिला स्तरीय संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

About rishi pandit

Check Also

Satna: सतना जिले को बाल विवाह रहित बनाने में सहयोग करें सेवा प्रदाता

कलेक्टर अनुराग वर्मा ने सेवा प्रदाताओं से की सहयोग की अपेक्षा सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *