Monday , July 1 2024
Breaking News

बीसीसीआई ने 30 खिलाड़ियों को अनुबंध दिया, ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को बड़ा झटका

नई दिल्ली
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट का एलान किया। बीसीसीआई ने 30 खिलाड़ियों को अनुबंध दिया है। इन्हें चार श्रेणी में बांटा गया है। ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को झटका लगा है। दोनों ही खिलाड़ी कॉन्ट्रेक्ट से बाहर हो गए हैं। खिलाड़ियों का अनुबंध 1 अक्टूबर 2023 से 30 सितंबर 2024 की अवधि के लिए है। बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट में सबसे ऊपर ग्रेड ए प्लस में चार खिलाड़ी है। जिसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा शामिल है। जो टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलते हैं। अनुबंध में ग्रेड ए में छह, ग्रेड बी में पांच और ग्रेड सी में 15 खिलाड़ी हैं।

कौन बाहर और कौन अंदर?
BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट सूची से चेतेश्वर पुजारा, उमेश यादव, शिखर धवन, दीपक हुड्डा और युजवेंद्र चहल बाहर हो गए। ये भारतीय टीम से बाहर हैं। नए नामों में रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, जितेश शर्मा, मुकेश कुमार, केएस भरत, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और रजत पाटीदार को शामिल किया गया।

बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट की लिस्ट
ग्रेड ए+
रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा

ग्रेड ए
रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या

ग्रेड बी
सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, यशस्वी जायसवाल

ग्रेड सी
रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, जितेश शर्मा,वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, केएस भरत, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, रजत पाटीदार।

About rishi pandit

Check Also

दिनेश कार्तिक बने आरसीबी के बैटिंग कोच और मेंटर, फ्रेंचाइजी ने किया बड़ा एलान

मुंबई भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बैटर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *